PETA इंडिया ने ‘777 Charlie’ फ़िल्म के प्रशंसकों से कुत्ते न खरीदने का अनुरोध किया
यह रेपोर्ट्स सामने आने के बाद कि 777 Charlie फ़िल्म के प्रशंसकों के बीच, लेब्राडोर नामक प्रजाति के कुत्ते की मांग में बढ़ौतरी हुई है, PETA इंडिया ने एक तात्कालिक अपील ज़ारी करके जनता से ब्रीडर्स और पेट दुकानों से कुत्ते न ख़रीदने का अनुरोध किया है जिनमें से ज़्यादातर दुकानों को “राजकीय पशु कल्याण बोर्ड” के पास पंजीकृत नहीं कराया गया है इसलिए वह अवैध हैं। PETA इंडिया सभी प्रशंसकों को याद दिलाता है कि फ़िल्म के प्लॉट के अनुसार, 777 Charlie में दिखाया गया कुत्ता, सड़कों पर आने से पहले एक क्रूर ब्रीडर के चंगुल से बचा था।
अमेरिका में 101 Dalmatians मूवी की रिलीस के बाद डालमेटियन प्रजाति के अनेक कुत्ते बच्चों को उपहार स्वरूप दिए गए जिसके बाद से इन्हें पशु आश्रयों में भारी संख्या में छोड़ा जाने लगा। हाल के वर्षों में, हस्की नामक प्रजाति के कुत्तों को भी पशु आश्रयों और सड़कों पर लावारिस छोड़ा जाने जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई हैं, जिसका कारण एक्सपर्ट द्वारा उनके Game of Thrones में डायरवोल्वेस जैसा दिखने को माना गया है। वास्तव में, फिल्म और टेलीविज़न शो में कुछ विशिष्ट प्रजातियों के कुत्तों के चित्रण के कारण (जिसमें Legally Blonde और Men in Black शामिल हैं) ऐसी प्रजातियों के कुत्तों की बिक्री में तेज़ी आ जाती हैं जिन्हें कुछ समय बाद शौक पूरा हो जाने पर आश्रयों या अप्रशिक्षित संरक्षकों के पास लावारिस छोड़ दिया जाता है।
कुत्तों की बिक्री करने वाले यह पेट शॉप या ब्रीडर जिन मादा कुत्तों को अपने केन्द्रों पर रखकर उनसे बच्चे पैदा करवाते हैं उन्हें पर्याप्त भोजन, चिकित्सा, देखभाल, व्यायाम एवं सामाजिक गतिविधियों से वंचित रखते हैं। जबकि सामुदायिक कुत्ते और बिल्लियाँ को शोषण एवं भुखमरी का सामना करना पड़ता है या अक्सर चलती सड़क पर गाड़ियों से टक्कर खाकर उन्हें भयानक चोटे लगती हैं। अनगिनत पशुओं को अपना जीवन पशु आश्रयों में बिताना पड़ता है क्योंकि उन्हें गोद लेने के लिए कोई प्यार करने वाला परिवार सामने नहीं आता। इसलिए PETA इंडिया सामुदायिक जानवरों को गोद लेने पर जोर देता है और सभी अभिभावकों से अपने घरेलू कुत्ते और बिल्ली की नसबंदी कराने का आग्रह करता है।
माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, तृषा कृष्णन, डिनो मोरिया और इमरान खान जैसी मशहूर हस्तियों ने PETA इंडिया के साथ काम करके अपने प्रशंसकों से सामुदायिक कुत्ते और बिल्लियों को अपनाने का आग्रह किया है।