PETA इंडिया द्वारा वेंटिलेटर शाफ़्ट में फंसी बिल्ली और उसके बच्चे को बचाया गया
एक दयालु नागरिक द्वारा PETA इंडिया को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (9820122602) पर सूचना दी गयी कि एक पचास फूट लंबी इमारत के वेंटिलेटर शाफ़्ट में एक बिल्ली एवं उसका बच्चा पिछले आठ दिनों से फसे हुए है व वह लगातार रो रहे हैं, सूचना मिलने के तुरंत बाद, पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बाद माँ एवं बच्चे दोनों को बचा लिया। रेसक्यू के दौरान, कुत्ते को पकड़ने वाली एक जाली लेकर जब बचाव कर्मी बिल्ली के पास पहुंचे तो वह बच निकलने के प्रयास में स्वयं ही भाग निकली जबकि उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जन्म देने के बाद, बिल्ली अक्सर अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जगह बदलती थी, और संभवतः इस प्रक्रिया में बिल्ली का बच्चा शाफ्ट में गिर गया था। अब स्थानीय निवासी बिल्ली और उसके बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने अब बिल्ली के बच्चे को खाना देना शुरू कर दिया है और इसके बड़े होने पर इसकी माँ की नसबंदी कर दी जाएगी।
PETA इंडिया आशा करता हैं कि इन बिल्लियों के रेसक्यू की कहानी आम जनता को जानवरों का ख़्याल रखने और मुश्किल आने पर उनकी मदद करने की प्रेरणा देगी।
संकट में फसे पशुओं की मदद कैसे करें यहाँ जानिए