PETA इंडिया की ओर से GoodDot वीगन ईद प्रतियोगिता
भोजन पसंद लोगों के लिए खुशखबरी
वीगन मांस के मामले में सबसे बड़े खाद्य पदार्थ निर्माता GoodDot की ओर से ईद-उल-अज़हा के खास अवसर पर अनमटन ढाबा करी किट जो की पूरी तरह से वीगन है, अब बाज़ार में आ चुकी है। गुडडॉट की प्रामाणिक रूप से स्वादिष्ट वीगन बिरयानी की तरह, जो प्लांट प्रोटीन, फाइबर, पारंपरिक मसालों और सुपरफूड क्विनोआ से भरी हुई है, शानदार अनमटन ढाबा करी किट कोलेस्ट्रॉल-मुक्त, यात्रा के दौरान आसानी से साथ में रख सकते हैं, पूरी तरह से संतुलित स्वाद और प्लांट प्रोटीन से भारी हुई है, और इसे अपने पसंदीदा लच्छे पराठे या चावल के साथ खाया जा सकता है। सिर्फ 10 मिनट में तैयार होने वाली गुडडॉट की वीगन मटन करी बिना किसी जानवर और पर्यावरण को हानि पहुंचाए, आपको बिलकुल ढाबा डिश कारी का स्वाद देगी।
अन्य वीगन ईद उत्सवों और सद्भावना के कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए, गुडडॉट और PETA इंडिया ने मिलकर ईद के त्यौहार के समय यह प्रतियोगिता शुरू की है जीमे पांच विजेताओं को गुडडॉट की अनमटन ढाबा करी किट और इसकी वीगन बिरयानी किट दी जाएगी ताकि लोग जानवरों को भोजन की थाली का हिस्सा न बनाकर अपने परिवार के साथ इस वीगन व्यंजन का स्वाद ले सकें। इस उपहार को जीतने के लिए गुडडॉट की वीगन बिरयानी और अनमटन ढाबा करी किट प्रतियोगिता में प्रवेश करें और अभी नीचे दिये गए फॉर्म को भरें !
वीगन खाद्य पदार्थों के मामले में नित नए नए वीगन उत्पाद पेश करने वाले गुडडॉट का धन्यवाद, मांस मुक्त खाद्य पदार्थ प्रदान करके आप उन जानवरों की मदद कर रहे हैं जो बेहद बुद्धिमान व संवेदनशील प्राणी हैं व जो इन्सानों की तरह दर्द महसूस करते हैं और अपने परिवार से प्यार करते हैं। मांस, अंडा और डेयरी उद्योग हजारों जानवरों को गंदे, कचरे से भरे शेड में कैद करके रखते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, श्रमिक उन्हें ड्रग्स का इंजेक्शन लगाते हैं, बच्चों को उनकी मां से अलग कर दिया जाता है, जानवरों को उचित पशु चिकित्सा देखभाल से वंचित रखा जाता है, मादा जानवरों के साथ बदसलूकी होती है और लाखों नर बछड़ों और चूजों को क्रूर मौत दी जाती है क्यूंकी वह आगे चलकर दूध और अंडों का उत्पादन नहीं कर पाएंगे।
ईद के दौरान और पूरे साल करुणामय वीगन भोजन चुनना, जानवरों की भलाई के लिए सबसे अच्छा काम है जो हम आसानी से कर सकते हैं। बहुत से मुसलमान ईद के त्यौहार को गरीबो व जरूरतमन्द लोगो में पैसे, कपड़े, और वीगन भोजन या इसके जैसे मानवीय काम करके ईद मनाते हैं। प्रतियोगिता 8 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगी। PETA इंडिया चुने गए पांच विजेताओं को पुरस्कृत करेगा। यदि आप जीत जाते हैं, तो @gooddotofficial (ट्विटर), @gooddot (इंस्टाग्राम), और @PETAIndia (ट्विटर और इंस्टाग्राम) को टैग करते हुए, सोशल मीडिया पर अपने पुरस्कारों की तस्वीरें पोस्ट करना न भूलें।
शुभकामनाएं व ईद मुबारक !
यह प्रतियोगिता केवल भारत के निवासियों के लिए है। प्रविष्टियां केवल 22 जुलाई तक ही स्वीकार की जाएंगी। और चुने गए पांच विजेताओं की घोषणा 24 जुलाई तक की जाएगी।
क्या आप अमेरिका के निवासी हैं? PETA US भी आपके लिए बहुत सी प्रतियोगितायें आयोजित करता रेहता है।