PETA इंडिया का नया “मानवीय शिक्षा कार्यक्रम” जल्द ही हरियाणा के स्कूलों में इस्तेमाल होगा
PETA ने भारत के हरियाणा शिक्षा निदेशालय से निवेदन किया था कि, हरियाणा के 8000 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में, PETA इंडिया के नए “दयालु नागरिक कार्यक्रम” (Compassionate Citizen) को उनके पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। सरकारी निकाय ने एक पत्र जारी करते हुए इस कार्यक्रम को लागू करने के आदेश दिये हैं।
दयालु नागरिक कार्यक्रम (Compassionate Citizen ) 8 से 12 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए तैयार किया गया एक ऐसा पाठ्यक्रम हैं जिसमें शिक्षक के लिए मार्गदर्शिका सहित बच्चों के लिए एक्टिविटी शीट – होती हैं जिसमे बच्चे चित्रकारी कर रंग भर सकते हैं, पशुओं के प्रति दयालु रहने हेतु बच्चों के लिए एक प्रतिज्ञापत्र होता है, एक रंगीन वॉल पोस्टर, एक 23 मिनट का वीडियो तथा शिक्षकों एवं स्कूलों के लिए ऐसी सामाग्री जिससे वह छात्रों को जानवरों के मददगार बनने हेतु प्रोत्साहित कर सकते हैं। भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा समर्थित, इस कार्यक्रम को सरकारी, प्राईवेट, अंतराष्ट्रीय, CBSE बोर्ड से संबन्धित, तथा केंद्रीय विद्यालयों सहित लगभग 1.69 लाख स्कूलों द्वारा उपयोग किया गया है तथा अब तक ६० लाख छात्र इस कार्यक्रम का लाभ उठा चुके हैं ।
PETA इंडिया का “दयालु नागरिक कार्यक्रम” ( Compassionate Citizen program) PETA US के मानवीय शिक्षा कार्यक्रम “शेयर द वर्ल्ड” (Share the World) का ही भारतीय संस्करण है। वर्तमान में यह कार्यक्रम आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया जा रहा है।
PETA इंडिया, जो इस सिद्धांत के तहत कार्य करता है – “जानवर हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं हैं“,प्रजातिवाद का विरोध करता है, जो मानव वर्चस्ववादी सोच का परिचायक है। राज्य की अन्य स्कूल यदि मानवीय शिक्षा कार्यक्रम की शैक्षणिक सामग्री तथा वीडियो पाना चाहते हैं, तो वह हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। PETA इंडिया को [email protected]. पर ईमेल भेजकर कर निःशुल्क सामग्री और वीडियोज मँगवाये जा सकते हैं।