PETA इंडिया की Vegan Tea Premix प्रतियोगिता में भाग लेकर इस सर्दी स्वादिष्ट चाय जीतने का मौका पाएँ

Posted on by Erika Goyal

Plant Yum एक 100% वीगन ब्रांड है जो क्रूरता-मुक्त और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों की एक विविध श्रृंखला के साथ बाजार को बदलने के लिए समर्पित है। इस ब्रांड की स्थापना व्यक्तिगत देखभाल, पशु कल्याण और ग्रह पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दृष्टि की गयी है और Plant Yum उपभोक्ताओं को एक क्रूरता-मुक्त विकल्प प्रदान करने का प्रयास करता है जो उसके मूल्यों के अनुरूप है। इनका मिशन स्वाद और प्रीमियम-गुणवत्ता वाले वीगन उत्पादों का उत्पादन करना है और मनुष्यों, जानवरों और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना है।

जनता के बीच यह धारणा है कि वीगन उत्पाद आसानी से उपलब्ध नहीं हैं इसी को ध्यान में रखते हुए Plant Yum द्वारा PETA इंडिया के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच भाग्यशाली विजेताओं को छह अलग-अलग विकल्प वाला एक वीगन चाय पैक दिया जाएगा जिसमें  इलायची, अदरक, सौंफ़ और मसाला प्रीमिक्स शामिल हैं। तो अब हर कोई एक कड़क वीगन चाय का आनंद ले पाएगा।

आज के मांस, अंडा और डेयरी उद्योग में अरबों जानवरों को विशाल गोदामों में जबरन कैद करके प्रयोग किया जाता है। PETA इंडिया उल्लेखित करता है कि भोजन हेतु मौत के घाट उतारे जाने वाले पशुओं को अत्यंत पीड़ा का सामना करना पड़ता है जैसा कि “Glass Walls” नामक बेहद चर्चित वीडियो में देखा जा सकता है जिसमें डेयरी उद्योग की वास्तविक क्रूरता का पर्दाफाश किया गया है। भोजन के लिए मारी जाने वाली मुर्गियों और अन्य जानवरों को वाहनों में भरकर इतनी अधिक संख्या में बूचड़खानों में ले जाया जाता है कि कई जानवरों की हड्डियाँ टूट जाती हैं, दम घुट जाता है, या रास्ते में ही मृत्यु हो जाती हैं। बूचड़खानों में मजदूर अक्सर बकरियों, भेड़ों और अन्य जानवरों का गला कम धार वाले ब्लेडों से काट देते हैं। साथ ही, मछली पकड़ने वाली नौकाओं के डेक पर जीवित रहते हुए भी मछलियाँ का गला चीर दिया जाता हैं।

वर्तमान में, वैश्विक आबादी का 75% तक हिस्सा लैक्टोज इंटोलरेंट है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने के लिए वीगन भोजनशैली की ओर वैश्विक बदलाव आवश्यक है।

Submit your entry using the form below.

नीचे दिए गए फॉर्म का उपयोग करके अपनी एंट्री जमा करें।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। यदि आप पांच भाग्यशाली विजेताओं में से एक नहीं हैं, तो भी आप Plant Yum की वेबसाइट पर भारी छूट पर उसके उत्पादों का आनंद ले सकते हैं।

यह प्रतियोगिता केवल भारत के निवासियों के लिए है। प्रतियोगिता की एंट्री 30 नवंबर को बंद हो जाएगी, और विजेताओं को 1 दिसंबर तक ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

क्या आप अमेरिका के निवासी हैं? PETA US आपको कई अन्य शानदार प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है।

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4172