वर्ष 2019 के दौरान PETA इंडिया द्वारा किए गए बचाव एवं राहत कार्य की कुछ महत्वपूर्ण झलकियाँ

Posted on by PETA

सिर्फ 2019 ही नहीं बल्कि पशुओं के बचाव एवं राहत कार्य के संदर्भ में हम वर्षो से बेहतरीन उपलब्धियां हांसिल कर रहे हैं। यदि कोई जानवर घायल है या फिर किसी के दुर्व्यवहार का शिकार हुआ है तो हमने समय पर पहुँच कर उसकी हर संभव मदद की है। सरकार के सभी स्तरों पर अधिकारियों के साथ काम करते हुए, हमने यह सुनिश्चित किया की पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालों और कानून तोड़ने वालों को दंड मिले। हमने हमेशा  करुणामय जीवन को बढ़ावा दिया व सदैव पशुओं के शोषण एवं उन पर होने वाली क्रूरता के खिलाफ लड़ते रहे।

इस वर्ष भी संकट में फसे पशुओं से संबन्धित मिली 45,254 काल्स पर कार्यवाही करते दूर दराज क्षेत्रों से मिलने वाली 12,139 आपातकालीन घटनाओं का निपटारा किया। हमारे कार्यकर्ताओं ने पशुओं की दुर्घटनाओं एवं घायल होने संबन्धित 8,167 मामलों की जांच कर समस्याओं का समाधान किया। 595 मामलों में हमने मौके पर पहुँचकर जानवरों की मदद की जबकि इस वर्ष के दौरान हमारे पशु चिकित्सकों ने कुल 14,800 पशुओं का इलाज किया। बचाव एवं राहत कार्य से संबन्धित मुख्य झलकिया निमन्वत हैं-

  • PETA इंडिया ने वाराणसी में बकरीद के दौरान कुर्बानी के लिए ले जाए जा रहे 5 ऊंटों को बचाने की सफल कार्यवाही की। स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मदद से हमने 5 ऊंटों को रिहा करवाया। बाद में इन ऊंटों की देखभाल हेतु प्रशासन ने इन्हें हमें सौंप दिया। कब्जा मिल जाने के बाद PETA इंडिया ने इन ऊंटों को पुनर्वास केंद्र भेज दिया जहां अब वह  आज़ाद होकर चैन का जीवन यापन कर रहे हैं।

rescued camels from Varanasi

  • एक बार देर रात हमारी आपातकालीन हेल्पलाइन पर एक कॉल आया: दिल्ली में चोरों पर आक्रमण करने के दौरान उसके पेट में चाकू लगे थे व वह बुरी तरह घायल था। हमारी बचाव टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर समय से इस बहादुर कुत्ते को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका एक महीने से अधिक समय तक इलाज चला। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे वापस उसके क्षेत्र में छोड़ दिया गया जहां वह अब अपने दोस्तों के साथ खुशी से रह रहा है।
  • दक्षिण मुंबई में 17 घोड़े मनोरंजन के लिए अवैध रूप से घुड़सवारी हेतु इस्तेमाल किए जा रहे थे जिन्हें PETA इंडिया ने मुंबई पुलिस की मदद से रिहा करवाया। बाद में अदालत के आदेश पर इन घोड़ों की अस्थायी हिरासत PETA को सौंप दी गयी। अब यह सभी घोड़े महाराष्ट्र के एक पुनर्वास केंद्र में आराम के जिंदगी जी रहे हैं।

17 rescued horses from joyrides - Photo by Rahat

  • मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी में एक पेड़ से एक तोता गिर गया था और उड़ पाने में असमर्थ था, लेकिन सौभाग्यवश PETA की आपातकालीन टीम को उसकी सूचना मिली। महाराष्ट्र वन विभाग के साथ परामर्श के बाद, हमने पक्षी को एक पक्षी विशेषज्ञ की देखभाल में रखा। दो सप्ताह की देखभाल के बाद यह तोता पूरी तरह से ठीक हो गया और हमने उसे उसी जगह पर वापिस छोड़ दिया जहां उसे बचाया गया था।

Rescued Parrot by PETA India Emergency Response Team 2019

  • मुंबई के लोखंडवाला में “रानी” गाय के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं जबरन भीख मांगने के लिए इस्तेमाल होने से उसको राहत मिल गयी है। PETA इंडिया को मिली शिकायत पर पुलिस की मदद से कार्यवाही करते हुए जिस समय रानी गाय को बचाया गया तब उसके पैर में सूजन थी वो चल नहीं पा रही थी। PETA इंडिया ने न सिर्फ उसका बचाव कर उसे एनिमल राहत पुनर्वास केंद्र भेज दिया बल्कि उस पर क्रूरता करने वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज कारवाई। रानी अब खुशहाल है।

 

View this post on Instagram

 

RESCUED! PETA India wins custody of Rani, a cow who was being abused and used to beg on busy streets. The photo of this happy, healthy cow in a sanctuary will make your day. http://petain.vg/51x [Link in bio] #PETAIndiaRescues #Compassion4All

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia) on

  • हम जानवरों की रक्षा एवं मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जैसे लोखंडवाला में बिल्ली का बच्चा जो कार के इंजन में फंसा हुआ था, दो घंटे के कढ़ी मशक्कत के बाद हमारी टीम ने उसे मुक्त कर दिया और फिर देखभाल और उपचार के लिए एक पशु अस्पताल में भर्ती कराया।

  • प्रख्यात फिल्मकार रीमा कागती को पता था कि उसे किस से संपर्क करना है जब उनको रास्ते में गंभीर रूप से निर्जलित चील दिखाई दी जिसका एक पंख भी घायल था। जाँच एवं देखभाल के बाद बाद चील ने जल्द ही अच्छा स्वस्थ पा लिया व पुनः अपने प्राकृतिक आवास की ओर उड़ गयी।

  • मुंबई में 12वीं मंजिल से एक कछुवा नीचे गिर गया लेकिन किसी तरह से वह बच गया। घटनास्थल पर पहुंची हमारी टीम ने पशु चिकित्सक के परामर्श पर उस कछुवे को जलीय जंतु विशेषज्ञ के पास ले गए व प्रारम्भिक देखभाल के बाद स्वस्थ होने पर उसे पुनः पानी में वापिस छोड़ दिया गया।.

 

View this post on Instagram

 

Wait ’til you read about this turtle’s fall from a 12th-story apartment. http://petain.vg/54a (Tap the link in the bio) . . . . . #AnimalRights #PetaIndia #PetaIndiaRescues #Rescued #RescuedTurtle #Rescues

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia) on

  • मुंबई के मछली बाजार में एक कुत्ते को उसकी अगली टांग पर एक विशाल फोड़े के साथ देखा गया। PETA इंडिया की टीम उसे पशु चिकित्सक के पास ले गयी जहां से उसे “बॉम्बे सोसाइटी फॉर द प्रीवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स” ले जया गया। एक सर्जन के द्वारा उस कुत्ते के फोड़े का इलाज किया गया, उसकी नसबंदी व टीकाकरण कर, स्वस्थ एवं खुशहाल अवस्था में उसे वापिस उसके क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

dog had abscess - top emergency response team rescue

  • सड़क पर घूम रहे दो मुर्गो का जीवन उतना सरल नहीं था, वह किसी वाहन के नीचे आ सकते थे या अपने मांस के लिए मारे जा सकते थे। PETA इंडिया के मौके पर पहुँच जाने से उनका जीवन बच गया । हमने उन्हें एक हफ्ते तक उनकी देखभाल के व उन्हें एक सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया। अब वह दोनों खुशी से रह रहे हैं।

 

केवल यही वह पशु नहीं है जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता थी। इनके अलावा बहुत से मामले है जैसे एक गधे के पैर में गहरा ज़ख्म था और वो चल नहीं पा रहा था, एक बिल्ली का बच्चा 24 घंटे के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स में फस गया था, डॉगफाइट के दौरान एक कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था, कोयल का छोटा सा बच्चा पेड़ पर से गिर कर चोटिल हो गया था, व और भी अनेकों मामले जहां हमने समय पर पहुँच कर उनकी जिंदगी बचाई।

पशुओं की मदद करने हेतु हमें आपके साथ की जरूरत है। कभी भी आपको कोई पशु संकट में नजर आए तो कृपया उसे नज़रअंदाज़ न करें। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लाग “जब भी आप किसी पशु को संकट में देखें” को पढ़ें और हमें इसी तरह अधिक से अधिक पशुओं की मदद करने हेतु कृपया PETA इंडिया को डोनेशन प्रदान करें अपना समर्थन दें।