PETA इंडिया द्वारा वर्ष 2020 में किए गए बेहतरीन रेसक्यू

Posted on by PETA

आज के दौर में वर्ष 2020 सबसे कठिन वर्ष  था, लेकिन वैश्विक महामारी PETA इंडिया के काम को धीमा नहीं कर पायी। हम जानवरों के बचाव और देखभाल के साथ साथ जांच करने, शोध करने, अधिकारियों के साथ सहयोग करने और महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हैं जैसे कि गंदी और क्रूर जीवित पशु मंडियां ही कोरोना जैसी घातक बीमारियां पैदा करती हैं,

इस वर्ष में हमारे कुछ यादगार रेसक्यू –

  • PETA इंडिया ने चेन्नई बंदरगाह पर एक चीनी शिपिंग कंटेनर में पाई गई बिल्ली की रिहाई के लिए तीन माह तक अपील जारी राखी। इस कार्य में हमें ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया के सह-संस्थापक डॉ. चिन्नी कृष्णा, द कैटीट्यूड ट्रस्ट और बहुत से सेलिब्रिटी के ट्वीट एवं सांसद मेनका गांधी का भरपूर सहयोग मिला। इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा उक्त बिल्ली को सफलतापूर्वक रिलीज़ करते हुए द कैटीट्यूड ट्रस्ट के हवाले कर दिया गया जहाँ उसे अपना नया घर मिला।

  • कैलोट एनिमल ट्रस्ट में लगभग दो महीने के पुनर्वास के बाद, एक्टर गौरव गेरा और रोहित गुर्जर द्वारा हमला करने वाले कौवे से बचाए गए नन्हें तोते को वापस प्रकृति में छोड़ दिया गया जहां उसे साथी पक्षियों के रूप में बहुत से दोस्त मिले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

  • हमें सूचना मिली की कोल्लम में सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में एक घायल मोर है जिसे एक पिंजरे में रखा गया है। PETA इंडिया और केरल वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर उक्त मोर को बचाया। मोर की यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित है। मोर को वन विभाग द्वारा आवश्यक चिकित्सा प्रदान की गयी व स्वस्थ हो जाने के बाद उसे चूलानुर पीफॉवेल अभयारण्य में भेज दिया गया।

  • PETA इंडिया ने उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर सोनभद्र में एक गहरे कुएं में जा गिरे सुनहरे रंग के एक सियार को बचाया जो पिछले कुछ घंटो से आफ्ना जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था। पुलिस ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से जानवर को कुएं से बाहर निकाला व अपने घर वापिस जाने के लिए उसे जंगल में छोड़ दिया।

  • जलगाँव जिले के पलाड़ी में एक मुर्गीपालक किसान ने कोरोना वायरस के डर की आशंकाओं के चलते 150 नवजात और युवा मुर्गियों को जिंदा दफनाने की योजना बनाई, लेकिन PETA इंडिया के पशु चिकित्सक की अगुवाई में बनाई गयी टीम ने मौके पर पहुँचकर उन सभी 150 बच्चों को दर्दनाक मौत मरने से बचा लिया। वह सभी चूजे अब एक सेंक्चुरी में बेहतरीन जीवन जी रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ej4k92CAA8

  • PETA इंडिया और उत्तर प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर बंदर के एक बच्चे का बचाव किया जो अपनी घायल माँ के पास गुमसुम बैठा था, इस बंदर के बच्चे की माँ किसी वाहन की चपेट में आकार घायल हो गयी थी।  वन विभाग की मदद से PETA इंडिया ने बंदर के उस बच्चे को चिकित्सा देखभाल और पालन-पोषण के लिए आगरा के प्रतिष्ठित वन्यजीव बचाव केंद्र में भर्ती किया। रिसस मकाक प्रजाति का यह बंदर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत संरक्षित प्रजाति है। कुछ समय की देखभाल एवं आत्मनिर्भर हो जाने पर इस बच्चे पुना इसके घर यानि प्रकर्तिक आवास (जंगल) में छोड़ दिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

  • इस भीषण महामारी के दौरान भी PETA इंडिया सप्ताह के सातो दिन जानवरों को बचाने और उन्हें महत्वपूर्ण पशु चिकित्सा देखभाल प्रदान कर रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सामुदायिक कुत्तों, बिल्लियों और अन्य जानवरों को लॉकडाउन के दौरान भी देखभाल मिलती है, हमने तत्काल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील करी कि जानवरों को भोजन कराने एवं उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने जैसे कार्यों को “आवश्यक सेवाओं” की श्रेणी में रखा जाए।

  • एक व्यक्ति द्वारा नसबंदी किए गए दो सामुदायिक कुत्तों को नगर निगम सीमा से खदेड़ कर गायब कर देने पर PETA इंडिया और पूर्व श्रीमती यूनिवर्स फेमस मीनाक्षी माथुर के दबाव के कारण ग्वालियर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत गैर-संज्ञेय अपराध रिपोर्ट दर्ज की।
  • एक इमारत के 15 फिट गहरे वेंटिलेशन शाफ्ट में पिछले आठ दिन से भूखी प्यासे फसे हुए एवं रो रो कर बेहाल बिल्ली एवं उसके नन्हें बच्चे को बचाने एवं शाफ्ट से बाहर निकालने में हमें केवल 1.5 घंटे का समय लगा।.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

  • पेट्रोल पंप कर्मियों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुँच कर हमने उस कुत्ते की जान बचाई जो पेट्रोल पंप पर आए एक ट्रक के टायर के नीचे दब गया था। हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कुत्ता अब पूरी तरह से स्वस्थ है व वापिस अपने क्षेत्र में अपने दोस्तों के बीच रह रहा है।
  • फुटबॉल के आकार के ट्यूमर से पीड़ित भूरी नामक कुत्ते को सर्जरी के लिए पशु चिकित्सक के पास ले जाने व नॉन-कैंसरस ट्यूमर का उचित इलाज करने के उपरांत भूरी को एक नया जीवन मिला। अब वह अपने क्षेत्र में खुशहाल जीवन जी रही है।

  • हमने औरंगाबाद पेट लवर्स एसोसिएशन और औरंगाबाद सिटी पुलिस के पास दो अपराधी किशोरों के खिलाफ FIR दर्ज कारवाई। इन किशोरों ने कथित रूप से एक कुत्ते की आँखें फोड़ दी थी व पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी थी।
  • हमने गांधीधाम पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जिसने कुत्ते के एक बच्चे को अपनी चप्पल के नीचे कुचलकर मार दिया था।

आप PETA इंडिया को डोनेशन देकर उसके मदद कर सकते हैं कि वो इस बेहतरीन कार्य को जारी रखें और भी अनगिनत जानवरों की भलाई के लिए कार्य करते रहें। हमारे काम के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग “जब आप संकट में फसे किसी जानवर को देखें” पढ़ते रहें।

डोनेट करें