पूजा भट्ट ने “अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस” के उपलक्ष्य में PETA इंडिया का “Hero to Animals” अवार्ड जीता
हिन्दी फ़िल्म जगत की बेहतरीन अदाकारा और हाल ही मेंबॉम्बे बेगमस में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली पूजा भट्ट ने “अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस” (10 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में PETA इंडिया की ओर से “Hero to Animals” अवार्ड जीता है। उन्होंने हमेशा से जानवरों पर किए जाने वाले शोषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाई है और हाथी से लेकर चिड़िया तक सभी जानवरों के प्रति दयालुता की मांग करी है।
पूजा भट्ट ज़रूरतमन्द जानवरों की मदद हेतु हमेशा सामने आई हैं। उन्होंने मुंबई में घोड़ागाड़ियों को प्रतिबंधित कराने वाले PETA इंडिया के अभियान का समर्थन किया; जयपुर के पास “मालती” नामक बुरी तरह से पीटी गयी एक कैदी हथिनी की रिहाई का समर्थन किया; और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि माँझे के कारण पक्षी कितनी आसानी से चोटिल हो सकते हैं या अपनी जान भी गवा सकते हैं। पूजा एक शाकाहारी हैं, उन्होंने बेघर जानवरों को अपनाकर अपने परिवार का हिस्सा बनाया है एवं अपने घर के आसपास की बिल्लियों की नसबंधी कराने में भी सहायता की हैं जिससे बिल्लियों की बढ़ती आबादी के कारण सड़कों पर घूमने वाली बेघर बिल्लियाँ गाड़ियों के नीचे आकार बेमौत ना मारी जाएँ।
इस अवसर पर पूजा भट्ट को एक ट्रॉफी और एक प्रशंसा – पत्र भेट किया गया। इसे पहले PETA इंडिया की ओर से यह पुरस्कार लोकडाउन के दौरान सामुदायिक जानवरों के भोजन हेतु धनराशि आवंटित करने हेतु ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक; सभी प्रकार के मांझे पर प्रतिबंध लगाकर मनुष्यों और जानवरों का जीवन बचाने हेतु दिल्ली के खाद्य एवं सिविल आपूर्ति, पर्यावरण एवं वन और चुनाव मंत्री इमरान हुसैन; असम में पशु बलि समाप्त करने के समर्थन में आवाज़ उठाने हेतु गायक जुबीन गर्ग; फंसे हुए तोते की जान बचाने के लिए गौरव गेरा और रोहित गुर्जर; सर्कस में जानवरों के साथ की जाने वाली क्रूरता के खिलाफ आवाज़ उठाने और जानवरों के हित में अन्य कार्रवाई करने के लिए शिल्पा शेट्टी; सड़क से एक बिल्ली को बचाने के लिए ज़रीन खान; बैल की सवारी करने वाला एक स्टंट करने से इनकार करने के लिए साइरस ब्रोचा; फिल्म के सेट पर ज़रूरतमन्द कुत्ते की मदद करने के लिए रानी मुखर्जी; कार की चपेट में आए कुत्ते को बचाने के लिए असिन; फिल्म के सेट पर कुत्ते को पीटने वाले डॉग ट्रेनर को रोकने के लिए इमरान खान; बारिश के दौरान कार की चपेट में आए कुत्ते के बच्चे की मदद करने के लिए सदा सईद और लोगों को बेघर कुत्तों एवं बिल्लियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दीया मिर्जा के प्रोडक्शन हाउस, Born Free एंटरटेनमेंट को दिया गया है।