गर्भवती हथिनी की मौत ने सबको झकझोर दिया है, अब हाथियों को आपकी मदद की जरूरत है
विस्फोटक से भरा अनानास खाने से मौत का शिकार हुई गर्भवती हथिनी की दिलदहला देने वाली तस्वीर सामने आई। उसकी दर्दनाक मौत से पूरे देश में आक्रोश फ़ेल गया था।
Dear @PrakashJavdekar, elephants also suffer in cruel captivity.
Please protect elephants by amending Section 40 of the Wildlife Protection Act, 1972 to prohibit keeping elephants in captivity. https://t.co/mLPfwC4DJ9
— PETA India (@PetaIndia) June 4, 2020
PETA इंडिया की आपातकालीन राहत दल, लगातार केरल के वरिष्ठ वन अधिकारियों के संपर्क में है ताकि हथिनी की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हो चुकी है जबकि तीन अन्य संदिग्धों को पहचाना जा चुका है।
सरकारी विभाग, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने भी यह पत्र जारी किया है :
यह कोई पहली घटना नहीं है जहाँ एक बम विस्फोट या पटाखों के कारण किसी हाथी की मौत हुई है।
हाथी और अन्य जंगली जानवरों के कारण फसलों का नुकसान न हो इसीलिए अक्सर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है, यह एक ऐसी प्रथा है जिसे कानून के तहत दंडित किया जाना चाहिए।
PETA इंडिया सलाह देता है कि जानवरों को इस तरह मारने की बजाए, शहर एवं खेतों की कार्य योजना के निर्माण के दौरान इन जानवरों के प्रकर्तिक आवास की रक्षा एवं महत्व को भी समझा जाना आवश्यक है। फसलों की सुरक्षा हेतु ऐसे बहुत से मानवीय तरीके है जिनके द्वारा जंगली जानवरों से फसलों को बचाया जा सकता है जैसे खेत के चारो ओर बाड़ लगाना, जानवरों के आने पर शोर उत्पन्न करना तथा हाथियों के मामले में खेतों की परिसीमा के आस पास मिर्च के पौधे लगाना।
हम वन विभागों को प्रोत्साहित करते हैं कि वो फसलों की सुरक्षा के मानवीय तरीकों पर स्थानीय किसानों के लिए शैक्षिक कार्यशाला आयोजित करे और हम जनता से भी आग्रह करते हैं कि जंगली जानवरों से जुड़े मामलों को वे अपने तरीके से न सुलझाए, इसके बजाय वे वन विभाग से संपर्क करें।
हाथी एक राष्ट्रीय धरोहर पशु हैं और अब समय आ गया है कि उसे वास्तव में यह सामान दिया जाए। इस हेतु उन जंगलो को बचाए जाने की जरूरत है जिनमे वह निवास करते हैं, क्रूर सर्कसों, चिड़ियाघरों, हाथीसवारी, त्यौहारों में उनके इस्तेमाल जैसी समस्त गतिविधियों का विरोध करना चाहिए जिनके लिए उन्हें आजीवन जंजीरों में बांधकर कैद करके रखा जाता है।
आप हाथियों की मदद कर सकते हैं
कृपया अधिकारियों से अनुरोध करें कि वो हाथियों को भी प्रदर्शनों हेतु प्रतिबंधित जानवरों की सूची में शामिल करें।
हाथियों को क्रूर प्रदर्शनों से बचाने में मदद करें
कृपया पर्यावरण और पशुपालन मंत्रियों को भी Tweet करें और उनसे आग्रह करें कि वो हाथियों को बंदी बनाने और उनके प्रदर्शनों पर रोक लगाने के कदम उठाएँ।