रायपुर के MBBS छात्र को PETA इंडिया का ‘वॉलंटियर ऑफ द ईयर’ अवार्ड

Posted on by Erika Goyal

‘अंतर्राष्ट्रीय वॉलंटियर डे’ (5 दिसंबर) के अवसर पर PETA इंडिया द्वारा बिहार के ‘लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज’ के MBBS छात्र और रायपुर के मूल निवासी ऋषभ वर्मा को वर्ष 2024 के ‘वॉलंटियर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है।

ऋषभ वर्मा वीगन जीवनशैली जीते हैं उन्होंने वर्ष 2022 से PETA इंडिया के साथ स्वयं सेवक के रूप मेंन जुड़े हुए हैं और हर उचित मौके पर पशुओं के हित में आवाज़ उठाते हैं जैसे यूथ आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन करना और स्ट्रीट-थिएटर-स्टाइल के प्रदर्शनों में भाग लेना शामिल है। उन्होंने बहुत से पशु क्रूरता से संबंधित मामलों में भी उचित कार्रवाही की है और ऐसे ही एक मामले में, वन अधिकारियों को एक रेस्तरां में प्लास्टिक के जार में रखे कछुए को जब्त करने के लिए राजी किया। उन्होंने अपने कॉलेज परिसर में सामुदायिक कुत्तों की एक निजी पशुचिकित्सक की मदद से नसबंदी करवाई और फिर अपने हॉस्टल के कमरे में उसकी तब तक देखभाल की जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो गए। वह हर मौके पर पशु अधिकारों और वीगन जीवनशैली का प्रचार-प्रसार करते हैं। अपने इसी दयालु और संवेदनशील स्वभाव के चलते वह ‘लूना’ नामक एक सामुदायिक कुत्ते की देखरेख भी करते है।

PETA इंडिया अपने “वॉलंटियर ऑफ द ईयर” अवार्ड के माध्यम से हर साल एक ऐसे बेहतरीन स्वयं सेवक को पुरस्कृत करता है जिसने पशुओं की बेहतरी में अपना अहम योगदान दिया है। यह अवार्ड उनकी निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है और अन्य लोगों को भी पशु संरक्षण की दयालु पहल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे इस दुनिया को सभी सजीव प्राणियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जा सके।

आप भी पशुओं के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं

PETA इंडिया के साथ वॉलंटियर करें हमारे ऐक्टिविस्ट नेटवर्क का हिस्सा बनें