PETA इंडिया की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने कुत्ते को कुचलकर मारने के आरोप में ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की
PETA इंडिया को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से रायपुर में एक सामुदायिक कुत्ते को कार से कुचलने की जानकारी मिली थी और घटना से संबंधित CCTV फुटेज भी प्राप्त हुई थी जिसपर PETA इंडिया की डॉ. किरण आहूजा द्वारा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तात्कालिक रूप से कार्रवाई करते हुए, सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज़ कराई गयी। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 279 (तेज गति से एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए) और 429 (किसी जानवर को अपंग बनाने या मारने के लिए) के तहत FIR दर्ज करी है। संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी चालक ने घायल कुत्ते की मदद करने का कोई प्रयास भी नहीं किया।
PETA इंडिया किसी भी घायल पशु के संपर्क में आने वाले व्यक्ति से मदद के लिए तुरंत पशुचिकित्सक या पशु बचाव समूह से संपर्क करने का आग्रह करते है। इस बीच लगातार उस पशु के साथ बनें रहना और उनका उचित इलाज और देखभाल सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। PETA इंडिया द्वारा एक 24/7 पशु आपातकालीन लाइन का संचालन किया जाता है, जिस पर कॉलस लोकल कांटैक्ट और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
यह घटना जिम्मेदार ड्राइविंग और किसी प्रकार अप्रिय घटना होने पर रुकने के महत्व पर प्रकाश डालती है।