मासिक बाचव कार्य: Oreo नामक कुत्ते की जीने की प्रबल चाह
जब Orea सड़क पर अपनी जान बचाने के लिए विभिन्न लोगों से अनुरोध कर रहा था, तो उसके मुंह से खून और लार टपक रही थी।
Orea को एक पागल कुत्ता समझकर कई लोगों से उसे भगा दिया लें Oreo ने हार नहीं मानी। उसके दृढ़ संकल्प ने अंततः उसे एक ऐसे परिवार से मिलवा दिया जिन्होंने मदद के लिए PETA इंडिया की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम से संपर्क किया।
जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तो Oreo अपने मुंह पर पंजा मार रहा था और दर्द में चिल्ला रहा था। हमारे टीम से उसे बेहोश कर, सके मुंह के अंदर करीब से देखा। तभी उन्होंने देखा कि Orea इतने दर्द में क्यों था: एक दांतेदार हड्डी का बड़ा हिस्सा उसके मसूड़ों में फंस गया था और उसके दांतों को जकड़ लिया था।
Oreo के मुंह से हड्डी और खून निकालने के बाद, हमारी बचाव टीम ने उसे दर्द और बेहोशी की दवा एवं उसके ठीक होने का इंतजार किया। जब Oreo होश में आया तो उसे पेटभर भोजन-पानी दिया गया। पेटभर भोजन और PETA इंडिया के कर्मियों से मिले प्यार से Oreo बहुत जल्दी स्वस्थ हो गया।
इस कुत्ते की नसबंदी पहले से ही हो चुकी थी, इसलिए हमारी टीम ने Oreo की सूचना देने वाले परिवार के साथ इसकी देखभाल एवं भोजन की व्यवस्था की।
जाने की आप संकट में पड़े जानवर की मदद कैसे कर सकते हैं