‘लकी’ की आत्मा को शांति मिले। पशुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोर दंड की मांग करने मे हमारा साथ दें ।

Posted on by PETA

लकी की मौत एक दुखद समाचार है वह तेज़ बारिश से बचने के लिए किसी सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहा था और लोगों की प्रताणना का शिकार होने के बाद अंतता इस दुनिया से चला गया। पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कठोर दंड का प्रावधान होना चाहिए। पशुओं की रक्षा से संबन्धित मुख्य कानून “पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960” के तहत पशुओं पर अत्याचार का दोषी पाये जाने पर महज़ 50 रुपये जुर्माने का प्रावधान है जिस कारण दोषी आसानी से छूट जाते हैं।

लकी की दर्दनाक कहानी सुनकर पूरे देश के पशु प्रेमी व करुणामयी लोग स्तब्ध हैं। अनेकों सेलेब्रिटी व प्रख्यात लोगों ने भी लकी के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना व दुख व्यक्त किया है। 1 लाख 50 हज़ार से भी अधिक लोगों ने अत्याचारियों के खिलाफ कठोर दंड की मांग करने में हमारी ऑनलाइन याचिका को समर्थन प्रदान किया है।

पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कृपया कठोर दंड की मांग करने में हमारा साथ दें ताकि फिर कोई और पशु इस प्रकार की दर्दनाक मौत न मर सके।

 

कमजोर सज़ा का प्रावधान होने के कारण अत्याचार सह रहे पशुओं की मदद करें