PETA इंडिया के हस्तक्षेप के बाद, सहारनपुर पुलिस ने कुत्ते को कुचलने के मामले में एफआईआर दर्ज की

Posted on by Erika Goyal

सहारनपुर में एक कुत्ते को कार से कुचलने के वायरल वीडियो के आधार पर, PETA इंडिया ने एक स्थानीय कार्यकर्ता – डॉ. अभिजीत तोमर के साथ मिलकर सहारनपुर के सदर पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई। एफआईआर ड्राइवर के खिलाफ है, जिसे हॉर्न बजाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कुत्ते के सड़क पार करने के बजाय, वह कुत्ते को कार के नीचे कुचल देता है और मार देता है। कुत्ते को कुचलने के बाद ड्राइवर कार नहीं रोकता और चलता चल जाता है। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 325, 115(2), 352, 351(3) के तहत दर्ज की गई है।

 

भारत के जोधपुर शहर में नीली दीवार के सामने सामुदायिक कुत्ते का चित्र 2022

PETA इंडिया सभी से अनुरोध करता है कि जब भी किसी घायल पशु को देखें संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति, पशुचिकित्सक या पशु बचाव समूह से संपर्क करें। जब तक कोई मदद नया आ जाए, पशु के साथ रहना और यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि उनका उचित इलाज किया जाए और उनकी देखभाल की जाए। PETA इंडिया 24/7 पशु आपातकालीन लाइन, 9820122602 संचालित करता है, जहां कॉल करने वाले लोग अपने स्थानीय क्षेत्र में पशुओं की आपात स्थिति से संबंधित सही संपर्क और सलाह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संकट में फसे पशुओं की मदद करें

जब भए किसी पशु को संकट में देखें यह उपाय करें।