‘बिग बॉस’ ने PETA इंडिया और जनता के अनुरोध के परिणामस्वरूप मैक्स नामक गधे को शो से हटाया
PETA इंडिया ने बिग बॉस के निर्माताओं से पशु-मुक्त रहने की शपथ लेने का आह्वान किया है
पिछले हफ़्ते, PETA इंडिया ने अभिनेता सलमान खान से अपील करी थी कि वे अपने स्टार पावर का इस्तेमाल करके बिग बॉस के निर्माताओं को शो में जानवरों का इस्तेमाल तुरंत बंद करने के लिए मनाएँ। यह अपील कार्यक्रम में मैक्स नामक गधे के इस्तेमाल पर सार्वजनिक आक्रोश के बाद की गई थी। अब खबर है कि मैक्स को बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया है।
PETA इंडिया ने मैक्स को अन्य बचाए गए गधों के साथ रहने के लिए एक प्रतिष्ठित अभयारण्य में ले जाने की पेशकश की थी, और यह प्रस्ताव अभी भी कायम है।
पत्र में, PETA इंडिया के एडवोकेसी एसोसिएट शौर्य अग्रवाल लिखते हैं, “बिग बॉस एक मनोरंजक कार्यक्रम है, लेकिन शो के सेट पर जानवरों का इस्तेमाल कोई हंसी-मज़ाक की बात नहीं है। गधों का अन्य पशुओं और इंसानों द्वारा शिकार किया जाता है इसलिए यह स्वाभाविक रूप से घबराए हुए पशु होते हैं। उन्हें और दूसरे जानवरों को शो के सेट पर होने वाली रोशनी, आवाज़ और शोर-शराबे से बहुत परेशानी होती है। शो का सेट जानवरों के लिए सही जगह नहीं है और यह बात दर्शकों को साफ़ तौर पर समझ में आती है इसलिए वह एक छोटी सी जगह में रखे गए गधे को बेकार में खड़ा देखकर दुखी होते हैं।”
PETA इंडिया ने सलमान खान को यह भी बताया कि गधे भी इंसानों की तरह सामाजिक प्राणी हैं। उन्हें भी झुंड का हिस्सा होने से सुरक्षित महसूस होता है। आज के प्रगतिशील युग में मनोरंजन के लिए जानवरों का इस्तेमाल करना व्यापक रूप से क्रूर समझा जाता है न कि मनोरंजन का जरिया।
कृपया बिग बॉस से आग्रह करें कि वे जानवरों को शो से बाहर रखें
बिग बॉस से आग्रह करें कि वे शो में दोबारा कभी जानवरों का उपयोग न करने की नीति बनाएं।
- Salman Khan, Viacom 18, Banijay, and Colors TV टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में कमेंट करें।
- @BeingSalmanKhan, @Banijayasia, @BiggBoss, @ColorsTV और @viacom18 पर ट्वीट करें और उनसे आग्रह करें कि वे बिग बॉस में फिर कभी जानवरों का उपयोग न करने का निर्णय लें।