PETA इंडिया के इस कलरिंग पेज वाली एक्टिविटी की मदद से कलाकारी कर प्रजातिवाद के अंत में योगदान दें

Posted on by PETA

घर पर रहने के दौरान कुछ देर अपनी लैपटाप या मोबाइल की स्क्रीन से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं? PETA इंडिया आपके लिए एक एक्टिविटी लेकर आया है- बस आप अपने कलर, ब्रश, क्रेयोंस व रंग भरने की सामग्री लेकर आए और PETA इंडिया के इस प्रजातिवाद विरोधी कलरिंग पेज पर रंग भरिये।

 

स्वर्गीय ‘रिवर फीनिक्स’ न सिर्फ एक प्रतिभावान संगीतकार एवं अभिनेता थे बल्कि पशुओं की देखभाल करने वाले बेहद दयालु इंसान भी थे। महज़ 17 वर्ष की उम्र में उन्होने इस खूबसूरत गीत की यह पंक्तियाँ लिखी थी-

“Run to the rescue with love,

And peace will follow.”

पशुओं के प्रति रिवर की दया एवं स्नेह उनके परिवार के अन्य सदस्यों में भी देखने को मिलती है। उनके परिवार के अनेक सदस्य पशुओं के अधिकारों के लिए आज भी समर्पित हैं

इस चित्रकारी में दर्शाये गए सभी जानवर भोजन, वस्त्र, प्रयोग एवं विच्छेदन हेतु मानवीय शोषण का शिकार होते आए हैं। PETA इंडिया का यह उद्देश्य है की पूरे विश्व को इस बात पर जागरूक कर सकें कि जानवार हमारा भोजन बनने, प्रयोग नली बनने या हमारे वस्त्र एवं जूते बनने के लिए  नहीं हैं।

अपने बच्चों को भी व्यस्त रखें-

हमारे पास बच्चों के लिए और भी बहुत सी लकरिंग शीट है जो चित्रकारी के माध्यम से उन्हें बिल्लियों एवं कुत्तों के हीरो बनने, उन्हें प्यार करने एवं उनके प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित करता है। आप भी इन चित्रों को अपने परिजनों एवं दोस्तों के साथ सांझा करना न भूलें ताकि वह भी इन चित्रों से कुछ सीख सकें।

सभी चित्र डाउनलोड करें।