पशुओं पर होने वाले प्रयोगों के खिलाफ नन्हें जीवों का प्रदर्शन
COVID-19 के चलते शारीरिक रूप सामजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है इसलिए हम किसी तरह के धरना प्रदर्शन या जुलूस के लिए एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते लेकिन जानवरों की मदद करने के लिए और उनके हित में आव़ाज उठाने के लिए हमें कोई नहीं रोक रहा।
दुनिया इस महामारी की चपेट में आ गई है, दुनियाभर के वैज्ञानिक इस महामारी से निपटने के लिए जरूरी उपचार व वैक्सीन विकसित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस अनिश्चितता और भ्रम के समय में, हम सब यह जानते हैं कि जानवरों पर प्रयोग करना न केवल अनैतिक है बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अनुचित है।
PETA इंडिया के समर्थक और हमारे अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी दुनिया भर के शहरों में ऑनलाइन तरीकों से किए गए विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें सांझा कर रहे हैं।
हमारी तरह जानवर भी दर्द एवं डर का अनुभव करते हैं व हमारी तरह उनकी इंद्रियाँ भी सब कुछ महसूस कर सकती हैं इसलिए वह पिंजरों या प्रयोगशालाओं में कैद होकर नहीं बल्कि आज़ाद रहने व अपने परिजनों की रक्षा करने के हकदार हैं।
भविष्य की विचारधारा रखने वाले वैज्ञानिक, पशु अधिकार कार्यकर्ता तथा सामाज के कुछ दयालु लोग, पशुओं पर होने वाले प्रयोगों की खिलाफत करते हैं व इन क्रूर परीक्षणों को समाप्त करने में मदद कर रहे हैं। हमारी इन तस्वीरों में से एक तस्वीर को ऑनलाइन सांझा करके आप भारत के किसी भी शहर से हमारे प्रदर्शन में शामिल हों सकते हैं। ।आप हमारी PNG फ़ाइल को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं या स्वयं भी कोई पोस्ट बना सकते हैं।
प्रयोगों हेतु इस्तेमाल होने वाले पशुओं के बारे में अधिक जानें