सोबो फ़िल्म सेट पर घटना : शूटिंग के दौरान दो घोड़े गिरे, PETA इंडिया ने आरे पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत दर्ज कराई

Posted on by Erika Goyal

मुंबई के सोबो फिल्म्स सेट पर एक तेज़ गति से चल रही गाड़ी से बंधे 2 घोड़े बूम बैरियर से टकरा कर गिरने का वीडियो सामने आने के बाद, PETA इंडिया ने आरे पुलिस स्टेशन में घोडा मालिकों एवं संबन्धित प्रॉडक्शन हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घोड़े के टकराने और फिर लड़खड़ाकर गिरने की घटना का यह वीडियो “डॉ.  बी. आर. अंबेडकर- एक महानायक” नाटक की शूटिंग के दौरान का है। इनमे से एक घोड़े के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। PETA इंडिया ने इस संबंध में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत गठित प्राधिकरण ‘भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड’ को फिल्मों में जानवरों के इस्तेमाल को विनियमित करने के लिए भी औपचारिक रूप से शिकायत भेज कर तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा PETA इंडिया नें फिल्स सिटी का प्रबंधन करने वाली सरकारी संस्था ‘महाराष्ट्र फिल्म्स, स्टेज एवं कल्चरल डेवेलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड’ के प्रबन्धक निदेशक, IAS डॉ. अविनाश ढाकने को भी एक औपचारिक शिकायत भेज कर अनुरोध किया है कि वह CC TV फुटेज व अन्य साक्ष्यों के साथ पुलिस की मदद करें और सुनिश्चित करें कि अपराधियों को क़ानूनों का उल्लंघन करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।

सितंबर 2021 में, फिल्म पोन्नियम सेलवन की शूटिंग के दौरान भी इस तरह की भयानक घटना में तेज़ी से टकराने के कारण एक घोड़े की मौत होने के बाद, PETA इंडिया ने अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन में प्रॉडक्शन कंपनी मद्रास टाकीज़ के मेनेजमेंट और घोडा मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

मनोरंजन उद्योग में इस्तेमाल होने वाले जानवरों को आमतौर पर छोटी उम्र में उनकी माताओं से चुराकर लाया जाता है और फिर उन्हें भूखे-प्यासे रखकर, मारपीट कर और यातनाएँ देकर उन्हें अलग अलग करतब करने के लिए मजबूर किया जाता है। जिस समय वह शो या फिल्म में काम नहीं कर रहे होते उस समय उन्हें जंजीरों से बांधकर रखा जाता है।

अभी ट्वीट करके सोबो से फिर कभी पशुओं का प्रयोग न करने का अनुरोध करें