ZOOM कॉल के माध्यम से जानवरों के लिए आवाज़ उठाएँ
COVID-19 महामारी पूरे विश्व में फ़ैल रही है लेकिन इस स्थिति में भी आप अपने आस पास के जानवरों की सहायता हेतु बहुत कुछ कर सकते हैं। आप चाहे घर से काम कर रहे हों या ऑनलाइन होकर प्रियजनों के साथ मुलाक़ात कर रहे हों, आप अपने घर के लिविंग रूम में रहकर भी जानवरों के लिए काम कर सकते हो। जब भी आप किसी के साथ ZOOM कॉल्स करें, अपने बैकग्राउंड में पशुओं से संबन्धित चित्र लगाएं व लोगों को वीगन जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें और प्रजातिवाद को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
पशुओं से संबन्धित बैकग्राउंड वाले चित्र को कैसे डाउनलोड करें
इसके लिए हमने आपके काम आसान बना दिया है। बस उस चित्र को सेव करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और अगली बार जब आप ज़ूम मीटिंग में हों, तो वीडियो आइकन के बगल में स्थित कैरेट पर क्लिक करें और “वर्चुअल बैकग्राउंड को चुनें” (Choose a virtual background)।
फिर अपनी सेव किये हुए चित्रों को अपलोड करें और ऐसा करके आप जानवरों की जिंदगी बचाने में अपना सहयोग दे सकते हैं।
अभी डाउनलोड करें
मुफ्त ZOOM बैकग्राउंड यहाँ से प्राप्त करें