SUGAR कॉस्मेटिक्स PETA US के ‘ब्यूटी विदाउट बनीज’ पशु परीक्षण मुक्त उत्पाद कार्यक्रम में शामिल
शुगर कॉस्मेटिक्स, भारत की सबसे बड़ी ओमनी चैनल सौंदर्य कंपनियों में से एक है और जेन जेड और मिलेनियल उपभोक्ताओं के बीच उनके पसंदीदा सौन्दर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी है, ने PETA US द्वारा चलाए जा रहे “ब्यूटी विदाउट बनीज़” प्रमाणन कार्यक्रम में एक गैर-पशु परीक्षण ब्रांड के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। PETA समूह का “ब्यूटी विदाउट बनीज़” एक सूची है जिसमें सौंदर्य प्रसाधन, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू सामान के ऐसे उत्पाद व दुनिया भर की ऐसी कंपनियाँ शामिल हैं जो अपने उत्पाद बनाने के लिए जानवरों पर परीक्षण नहीं करती।
भारत में प्रीमियम सौंदर्य उत्पादों की मांग बढ़ रही है, और यह प्रमाण उपभोक्ताओं के साथ-साथ जानवरों के लिए SUGAR कॉस्मेटिक्स की प्रतिबद्धता और देखभाल को दर्शाता है।
इस अवसर पर SUGAR कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक और सीईओ, विनीता सिंह ने कहा, “SUGAR कॉस्मेटिक्स में, हमारा मानना है कि सुंदरता कभी भी किसी जानवर की पीड़ा की कीमत पर नहीं आनी चाहिए। हमने हमेशा ऐसे उत्पादों को बनाने का प्रयास किया है जो सुरक्षित, नैतिक और उच्च गुणवत्ता वाले हों, और यह प्रमाणन हमारे मूल मूल्यों का सत्यापन करता है। क्रूरता मुक्त ब्रांड होने की हमारी प्रतिबद्धता के लिए PETA से जुडने और इस सूची में शामिल होने पर हमें गर्व है।
सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के केवल एक परीक्षण में 1000 से अधिक चूहों या खरगोशों का उपयोग किया जा सकता है। यही कारण है कि दुनिया भर में 6000 से अधिक कंपनियां आधुनिक, गैर-पशु तरीकों के पक्ष में पशु परीक्षणों से बचती हैं, जिससे जानवरों को दर्दनाक प्रयोगों को सहन करने से बचाया जाता है। इन परीक्षणों के दौरान खतरनाक रसायनिक पदार्थों को जानवरों की आंखो में डाला जाता है, उनने नंगे शरीर पर लगाया जाता है, उनके चेहरे पर स्प्रे किया जाता है, या उन पर इस तरह के केमिकल के परीक्षण करके देखा जाता है की यह इन्सानों की त्वचा पर कहीं खतरनाक तो साबित नहीं होंगे। मनुष्यों और जानवरों के शरीर में अंतर होता है फिर इस तरह के परीक्षण के परिणाम अक्सर भ्रामक होते हैं।
SUGAR कॉस्मेटिक्स दिखाता है कि जानवरों के प्रति दया से बढ़कर कुछ भी बेहतर नहीं है।