“लैक्मे फैशन वीक” के दौरान लॉंच हुए PETA इंडिया के नए विज्ञापन में सनी लियोनी उधड़ी त्वचा में नजर आई
“लैक्मे फैशन वीक” सस्टेनेबल फैशन डे के दौरान, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने PETA इंडिया के लिए फिल्माए गए अपने नए विज्ञापन का अनावरण किया। इस विज्ञापन में सनी लियोनी “उधड़ी त्वचा” के साथ नजर आई जो यह संदेश देता है कि हर साल सौ करोड़ से अधिक गायों, भैंसों और अन्य जानवरों को जहरीले वैश्विक चमड़ा उद्योग में तड़पा तड़पा कर उनकी खाल नोच ली जाती व उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस नए विज्ञापन को प्रख्यात फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शूट किया है जबकि सनी लियोनी की ड्रेस, समीर कटारिया एवं शिखा गुप्ता की सहायता से हितेंद्र कपोपारा द्वारा की गई है। मेकअप देविना नारंग और उनकी हेयरस्टाइल रजनी राजपक्षे ने किया था। उनका त्वचा उधेड़ने वाला मेकअप क्लोवर वूटन द्वारा किया गया है।
सनी लियोनी कहती हैं:- “बाज़ार में वीगन उत्पादों के बेहद शानदार जूते, बैग और जैकेट उपलब्ध हैं ऐसे में पर्यावरण को हानी पहुँचकर व चमड़े से बनी वस्तुओं के लिए किसी मासूम जानवर की जान लेने का कोई औचित्य नहीं है। PETA इंडिया से मुझे पता चला की चमड़े के उत्पादन हेतु जानवरों के साथ कैसे अत्याचार होते हैं व यह जानने के बाद मैंने पशुओं और इस ग्रह की रक्षा हेतु चमड़े का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया है और अपने प्रशंसकों से भी अनुरोध करती हूँ की इस संकल्प में वो भी मेरा साथ दें।“
लाइफ स्टाईल के बिजनेस हैड श्री जसप्रीत चंडोक कहते हैं:- “लैक्मे फैशन वीक” के दौरान हमारी मुख्य चर्चाओं में सस्टेनेबिलिटी मुख्य केंद्र बिन्दु है और कार्यक्रम का पूरा एक दिनी इसी विषय को समर्पित है। इस सीज़न में हमने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए कई प्रयास किए हैं और अगले सीज़न में हम चमड़े रहित सस्टेनेबल फैशन दिवस की दिशा में काम करेंगे। PETA इंडिया के साथ साझेदारी करके हम बेहद खुश है व चमड़े पर लॉंच किए गए उनके नए विज्ञापन अभियान को लेकर काफी उत्साहित हैं।“
भारत में चमड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले जानवरों को अक्सर इतनी अधिक तड़ात में वाहनों में भरकर परिवहन किया जाता है कि कत्लखानों तक पहुँचने के दौरान उनकी हड्डियां टूट जाती हैं। बूचड़खाने में इन जानवरों को एक दूसरे के सामने खुले माहौल में तेज़ धारदार हथियार से गला रेंत कर काट दिया जाता है। वह अभी पूरी तरह से मरी नहीं होती व सचेत अवस्था में होने के बावजूद उनके शरीर से उनकी खाल नोच ली जाती है। चमड़ा उद्योग में खाल को सड़ने से बचाने के लिए, टेनरियों में कई प्रकार के कास्टिक, जहरीले रसायनों का उपयोग किया जाता है, जिन्हें अक्सर सीधे जलमार्ग में बहा दिया जाता है। चमड़ा निर्माण प्रक्रिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले रसायनों में से एक क्रोमियम है, जो इसके संपर्क में आने वाले श्रमिकों में कैंसर का कारण बन सकता है। चमड़े के उत्पादन से निकलने वाले कचरे से त्वचा और श्वसन संबंधी बीमारियां भी होती हैं, जो चमड़ा केन्द्रों के आस-पास काम करने और रहने वाले लोगों में होते हैं।
वीगन चमड़ा व लैदर के अन्य विकल्पों (जो पशुओं की खाल से नहीं बनते) से बने उत्पाद जैसे जूते, कपड़े इत्यादि देश के लगभग सभी बाज़ारों में आसानी से मिल जाते हैं। ख़रीदारों की मदद करने के लिए, PETA इंडिया “PETA स्वीकृत वीगन उत्पाद” लोगो प्रदान करता है जो कंपनीय वीगन उत्पाद बनती है वह अपने उत्पादों पर इस लोगो का प्रयोग करके ग्राहकों को यह समझने में मदद कर सकती हैं कि यह PETA इंडिया द्वारा सत्यापित वीगन उत्पाद वीगन है।
सनी लियोनी, जिन्हें 2016 में PETA इंडिया के “पर्सन ऑफ द ईयर” के रूप में नामित किया गया था, पहले हमारे एंटी-फ़र, प्रो-वेजिटेरियन, और कुत्ते एवं बिल्लियों की नसबंदी से संबन्धित अभियानों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2012 की थ्रिलर फिल्म “जिस्म 2” से बॉलीवुड में शुरुआत की थी और जल्द ही वह “कोका कोला” नामक फिल्म में भी नजर आएँगी।