PETA इंडिया और वीगनस ऑफ छत्तीसगढ़ के समर्थकों ने रायपुर में सामुदायिक पशुओं के लिए मुफ्त पानी के कटोरे वितरित किए
PETA इंडिया और वीगनस ऑफ छत्तीसगढ़ के समर्थकों ने रायपुर में नि:शुल्क पानी के कटोरे बाटें और इस दयालु पहल के ज़रिये जनता को तप्ति गर्मी एवं बढ़ते तापमान के बीच पशुओं को हीटस्ट्रोक और निर्जलीकरण से बचाने हेतु प्रेरित किया।
इंसानों के विपरीत, कुत्ते केवल अपने पैरों के पंजे से पसीना बहा सकते हैं और हांफकर खुद को ठंडा कर सकते हैं। जिन पक्षियों के शरीर में पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं, वे खुद को ठंडा करने के लिए हांफते हैं या छाया की तलाश करते हैं। उच्च तापमान हीट स्ट्रेस का कारण बन सकता है जिससे पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। भारत की सड़कों पर, बेघर पशुओं को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसमें भुखमरी, दुर्व्यवहार और दुर्घटनाएँ शामिल हैं। इनमें से कई कुत्ते और बिल्लियाँ को अपना पूरा जीवन आश्रयघरों में बीताना पड़ता है। ब्रीडर्स या पालतू पशुओं की दुकानों से पशु खरीदने के कारण, केवल पशु बेघरी की समस्या में बढ़ौतरी होती है।
PETA इंडिया जनता से अनुरोध करते हैं कि अधिक गर्मी पड़ने पर अपने पशु साथियों को घर के अंदर ही रखें और उन्हें कभी भी खड़ी कारों के अंदर न छोड़ें, जहां वे कुछ ही मिनटों में हीटस्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं।