TATA मोटर्स को PETA इंडिया का ‘Futuristic Vegan Interior Concept Car अवार्ड’
PETA इंडिया की ओर से Tata मोटर्स को अपनी AVINYA नामक नयी कोनसेप्ट कार में आधुनिक वीगन इंटीरियर इस्तेमाल करने के लिए Cow-Friendly Future Award से नवाज़ा जा रहा है। Tata मोटर्स के इस कदम से अन्य कार कंपनियों को भी निर्दोष पशुओं एवं पर्यावरण के हित में निर्णय लेने की प्रेरणा मिलेगी।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पशु कृषि (जिसमें चमड़े के लिए मारे जा रहे जानवर शामिल है) मानव जाति द्वारा किए जाने वाले ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन के लगभग पांचवें हिस्से के लिए जिम्मेदार है। चमड़े के लिए इस्तेमाल होने वाली गायों, भैंसों और अन्य जानवरों की खाल को सड़ने से बचाने के लिए, चमड़े के कारखाने में विभिन्न प्रकार के खतरनाक और जहरीले रसायनों का उपयोग किया जाता है जिसके कारण जलमार्ग व्यापक स्तर पर प्रदूषित होते है। चमड़ा निर्माण प्रक्रिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले रसायनों में से एक क्रोमियम है, जो इसके संपर्क में आने वाले श्रमिकों में कैंसर का कारण बन सकता है।
चमड़ा उद्योग बड़े पैमाने पर जानवरों के लिए भी हानिकारक है। चमड़ा उद्योग में प्रयोग होने वाले जानवरों को परिवहन हेतु गाड़ियों में इस तरह से ठूस ठूसकर भरा जाता है कि रास्ते में ही उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं और फिर उन्हें बेहद क्रूर ढंग से घसीट कर गाड़ियों से नीचे उतारा जाता है। जो जानवर इस क्रूरता के बाद भी जिंदा रहते हैं उन्हें बूचड़खानों में बिना बेहोश किए कर्मचारियों द्वारा खुले में अन्य साथी जानवरों के सामने ही पशु का गला काट दिया जाता है।
वर्तमान में, Volkswagen, Mercedes-Benz और Tesla जैसे बड़े वैश्विक ब्राण्ड्स द्वारा चमड़ा-मुक्त कार इंटीरियर के विकल्प प्रस्तुत किए जा रहे है। साथ ही Volvo द्वारा घोषणा की गयी है कि वर्ष 2030 तक उसकी सभी कारें पूरी तरह से चमड़ा-मुक्त होगी।
आप भी, PETA इंडिया की स्वीकृत व्यवसायों की सूची से वीगन कपड़े और सहायक उपकरण चुन सकते हैं।