“फिजीशियन कमेटी फॉर रिस्पोंसिबल मेडिसिन” का ऑनलाइन पोषण शिक्षा कार्यक्रम अब हिन्दी में भी उपलब्ध है
आपके लिए एक शानदार खबर है, पहली बार “फिजीशियन कमेटी फॉर रिस्पोंसिबल मेडिसिन” अपना पोषण शिक्षा कार्यक्रम हिन्दी में आयोजित करने जा रहा है।
क्या आप जानना चाहोगे की COVID 19 के खतरे से कैसे खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हो ? खुद को कैसे तंदुरुस्त बनाए रखें, डायबिटीज़ से कैसे छुटकारा पाएँ, उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) या फिर हृदय रोगों से कैसे बचें ?
इस कार्यक्रम में भाग लेकर आप जान पाएंगे कि पारंपरिक पौधों पर आधारित आहार लेने से कैसे हमारा स्वास्थ बेहतर हो सकता है। इस सेशन में आपको व्यावहारिक सुझावों के साथ लाइव कुकिंग सेशन के द्वारा स्वास्थवर्धक खाना बनाने की विधियाँ भी बताई जाएंगी।
आप स्वयं के या फिर अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ हेतु PCRM के इस ऑनलाइन हिन्दी शो को अवश्य देखें- “आईये मिलकर सेहत बनाएँ – कोरोना को करें दूर, अपनी सेहत रखें भरपूर” COVID-19 से बचाव में भोजन के महत्व पर प्रकाश डालने वाला यह हिन्दी कार्यक्रम, भारतीय समय के अनुसार दिनांक 7 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे प्रारम्भ होगा। (पश्चिम देश के समय के अनुसार सुबह 10 बजे)
कार्यक्रम विवरण –
7 अक्टूबर 2020, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से : “डायबिटीज़’ से बचने व छुटकारा पाने के उपाय”
14 अक्टूबर 2020, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से : “हृदय रोगों’ से बचने व छुटकारा पाने के उपाय”
28 अक्टूबर 2020, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से : पारंपरिक पौधों पर आधारित आहार कैसे हमारे स्वास्थ को बेहतर बनाने में मददगार है
पारंपरिक पौधों पर आधारित आहार से बेहतर स्वास्थ प्राप्त करने, तंदुरुस्ती बनाए रखने, डायबिटीज़ से छुटकारा पाने, उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) या फिर हृदय रोगों से बचाव के बारे में जानने हेतु इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज ही पंजीकरण करें। भारत एवं अमेरिका के स्वास्थ विशेषज्ञ आपको तीन ऑनलाइन सेशन के द्वारा पोषण शिक्षा, कुकिंग शो एवं सुझाव, तथा शो के दौरान आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देंगे।