वैलेंटाइन्स डे के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ उपहार
भारत में वीगन भोजन एवं फ़ैशन की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है एवं यहाँ पहले से ही मांस सेवन का सबसे कम आकड़ा पाया जाता है। ऐसे में, PETA इंडिया द्वारा वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ उपहारों की सूची को साझा किया गया है:
- Piperleaf की वीगन दूध से बनी चॉक्लेट– इन वीगन चॉकलेट में विटामिन E और K के साथ-साथ कोको का भरपूर स्वाद पाया जाता है।
- The Brooklyn Creamery की वीगन आइसक्रीम – इन स्वादिष्ट वीगन आइसक्रीम का स्वाद ज़रूर लें।
- MCaffeine की Coffee Mood Gift Kit – पूरी तरह पशु-मुक्त सामग्री से बनाए जाने वाले यह फेस वाश, फेस स्क्रब और बॉडी स्क्रब सभी को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।
- Plum के पर्फ्यूम – यह पर्फ्यूम बहुत-सी आकर्षक सुगंधों में उपलब्ध हैं और इनमें से किसी का भी जानवरों पर परीक्षण नहीं किया गया है।
- Bloni का Neutrois Mask – यह फ़ेस मास्क पूरी तरह से वीगन होने के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाले और आराम से धुलने वाले होते हैं।
- Ethik की faux Leather Belts – यह बेल्ट अत्यंत आकर्षक लगती हैं और इनके उत्पादन में गायों या अन्य जानवरों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
- Daughter Earth की eye shadow और lip एवं cheek tint – यह सौंदर्य प्रसाधन पूर्ण रूप से वीगन होने के साथ-साथ क्रूरता-मुक्त, 100% प्राकृतिक एवं सभी की त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होते हैं।
- Monkstory के वीगन फुटवेयर – इस फुटवियर का प्रयोग करके आप जानवरों को कष्ट दिए बिना सबसे अलग एवं आकर्षक दिख सकते हैं।
- The Alternate का Brown Rucksack – यह चॉक्लेट रंग का बैग वीगन चमड़े से निर्मित हैं एवं यह सुंदर होने के साथ-साथ इसमें आपका ज़रूरी सामान रखने की काफ़ी जगह भी है।
- Pinatex Sling bag by A Big Indian Story – यह चमकदार सिल्वर स्लिंग बैग व्यावहारिक रूप से किसी भी पोशाक के साथ चल सकता है और चूंकि यह अनानास के पत्तों से बना है, यह पशु एवं पर्यावरण के अनुकूल भी है।
इस वेलेंटाइन डे वीगन उपहारों का विकल्प अपनाकर जानवरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए। क्रूरता मुक्त सौंदर्य प्रसाधन खरगोशों और अन्य जानवरों को प्रयोगशालाओं में कैद करके दी जाने वाली गहन पीड़ा से बचाते हैं। वीगन खाद्य पदार्थों का चयन करके, उन निर्दोष गायों, मुर्गियों एवं अन्य जानवरों की जान बचाई जा सकती है जिन्हें मांस, अंडा एवं डेयरी उद्योग में हमारे भोजन हेतु गहन शोषण का सामना करना पड़ता है। वीगन आइसक्रीम का चयन कर, गायों के दूध को उनके बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है। वीगन फ़ैशन का चुनाव करके गायों एवं भैसों को मांस हेतु घायल होने एवं दर्दनाक मौत से बचाया जा सकता है।
Chick’s Valentine’s Day E-Card