बच्चों के साथ देखने लायक पशु अधिकार से संबंधित सबसे सर्वश्रेष्ट फिल्में
बच्चों को पशु अधिकार मुद्दों के प्रति जागरूक कराने हेतु उन्हें घर या कक्षा के दौरान विचारपूर्ण फिल्में दिखाना एक बहुत ही प्रभावी तरीका है और यह उन्हें ब्रेक देने का भी एक बहुत अच्छा तरीका है! आप इस प्रकार की फ़िल्मों का प्रदर्शन करके उन्हें एक ख़ास प्रकार की नैतिक शिक्षा प्रदान कर सकते हैं या उनके खाली समय का सही उपयोग भी कर सकते हैं। ऐसा करके हर आयु के बच्चों को संवेदनशील बनाया जा सकता है और पशुओं के प्रति दयालुता दिखाने हेतु प्रेरित भी किया जा सकता है।
आप पहली से छठी कक्षा के बच्चों को निम्नलिखित फिल्में दिखा सकते हैं:
Finding Nemo: Disney+ Hotstar
इस फ़िल्म का प्रमुख उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि मछलियों का सही स्थान समुद्र है जहाँ वह स्वतंत्रतापूर्ण ढंग से तैर सकते हैं और उनका सेवन करना पूरी तरह से गलत है। यह रोचक फ़िल्म एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके “निमो” नामक बेटे को फिशटैंक में कैद करने हेतु अपहरण कर लिया जाता है। इस फ़िल्म में प्रदर्शित किया गया है कि मछलियों को भी मनुष्यों की तरह दर्द का एहसास होता है, उन्हें भी स्वतंत्रपूर्ण ढंग से रहने का पूरा हक़ है और अपने परिवार से प्यार एवं मोह है। इस फ़िल्म की प्रमुख सीख है “मछलियां हमारी दोस्त होती हैं, भोजन नहीं।“
Charlotte’s Web: Prime Video (Rent)
इस फ़िल्म में विलबर नामक एक सूअर को बूचड़ख़ाने में मौत के घाट उतारा जाने वाला था जिससे पहले उसे अपने चारलोट नामक दोस्त द्वारा बचाया गया। यह एक क्लासिक कहानी है जिसने दुनियाभर के करोड़ों लोगों को जानवरों के प्रति दयालुता प्रकट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और जानवरों को केवल भोजन समझने वाले लोगों की आँखे खोली जाती हैं।
The Fox and the Hound: Disney+ Hotstar
यह फ़िल्म शिकार जैसी क्रूर प्रथा से संबंधित है और इस कारण जानवरों को होने वाली तकलीफ़ों को प्रदर्शित किया गया है। इस फ़िल्म के प्रमुख पात्र तोड नामक एक लोमड़ी और कॉपर नामक एक कुत्ता है जिनकी आपस में गहरी दोस्ती होती है जबकि पूरा समाज इन्हें दुश्मन बनाने की कोशिश करता है।
Babe: Apple iTunes (Rent) YouTube (Rent)
यह पशु अधिकार से संबंधित एक क्लासिक फ़िल्म है। दिल को छू देने वाली इस कहानी में दिखाया गया है कि सूअरों का जन्म केवल बूचड़खानों में क्रूरता से कटने के लिए नहीं हुआ है। इस फ़िल्म के प्रमुख पात्र बेब को अपनी माँ के साथ शिशु अवस्था में एक फ़ैक्टरी फ़ार्म लेकर जाया गया था और इसे कुत्तों के एक परिवार द्वारा गोद ले लिया जाता है। इस फ़िल्म के माध्यम द्वारा साबित किया गया है कि सूअर भी बेहद प्यारे और समझदार होते हैं और अगर इन्हें मौका दिया जाए तो यह अपनी प्रतिभा को बख़ूबी साबित कर सकते है।
Shark Tale: Prime Video (Rent)
इस फ़िल्म में प्रदर्शित किया गया है कि पशुओं की भी भावनाएँ होती हैं और यह मनुष्यों का नैतिक कर्तव्य है कि पशुओं की भावनाओं को किसी भी तरह से ठेस न पहुंचाई जाए। इस फ़िल्म का प्रमुख पात्र लेनी एक शार्क है जो मनुष्यों को मारने से इंकार कर देता है और अपने साथियों को भी दयालुता का पाठ पढ़ाता है।
Marmaduke: Prime Video
इस फ़िल्म के “प्योरब्रेड” कुत्ते डॉग पार्क में अपना एक अलग इलाक़ा निर्धारित कर देते है जब तक मरमाडुके नामक एक छोटा कुत्ता उनके समक्ष साबित करता है कि गोद लिए कुत्ते भी कितने प्यारे और प्रतिभावान होते हैं। इस मनोरंजक फ़िल्म के माध्यम से पशुओं को गोद लेने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया गया है।
Free Birds: YouTube (Rent)
इस फ़िल्म का प्लॉट मुख्यतः थैंक्सगिविंग से संबंधित है जिसमें दो शैतान टर्की टाइम ट्रैवल करके सबसे पहले थैंक्सगिविंग के मैन्यू से टर्की को हटा देते हैं। इस फ़िल्म में खाने हेतु प्रयोग होने वाली टर्की का दुख व्यक्त किया गया है और यह बच्चों को मनोरंजक ढंग से टर्की-मुक्त थैंक्सगिविंग मानने हेतु प्रोत्साहित करने का बेहतरीन ज़रिया है।
Finding Dory – Disney+ Hotstar
इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि जब मछलियों को टैंकों में कैद कर दिया जाता है तो वह किस निराशा का सामना करते हैं। इस फ़िल्म का प्रमुख पात्र डोरी बड़ी-बड़ी आँखों वाली एक मछ्ली है जिसे हर 10 सेकंड या उससे कम पर स्मृति हानि का अनुभव होता है। बड़ा होने पर यह अपने परिवार को खोजने और अपने माता-पिता को कैद से बचाने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकलती है।
Rio – Disney+ Hotstar
किसी भी पक्षी के लिए उड़ने की स्वतंत्रता सबसे प्रमुख है और रियो द्वारा बच्चों को यह सिखाया गया है कि कैसे पिंजरे में बंद पक्षी उड़ने की क्षमता खो देते हैं। अधिकांश पक्षी अपने पूरे जीवन में स्वतंत्रता का स्वाद नहीं चख पाते हैं। पक्षियों के लिए उनका पूरा जीवन लोकडाउन के समान है।
Bee Movie – Netflix
इस फ़िल्म को देखकर बच्चे समझ पाएंगे कि शहद का सेवन गलत क्यों है। बैरी द बी को पता चलता है कि इंसानों द्वारा सदियों से शहद चुराया जा रहा है और चुराकर इसका सेवन किया जा रहा है जो कि मानवतावादी दृष्टिकोण से पूरी तरह से गलत है।
Madagascar – Netflix
इस फ़िल्म में प्रदर्शित किया गया है कि जंगल पशुओं हेतु पूर्ण रूप से हानिकारक है। इस फ़िल्म की कहानी दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द संचालित होती है जो अपना पूरा जीवन एक जंगल में व्यतीत करते हैं लेकिन अंत में मडगास्कर के जंगल पहुँच जाते हैं जहाँ इन्हें स्वयं को प्रकृति के बीच रहने के लिए स्वयं को बदलना पड़ता है।