हमारे बाद पीछे बचे घरेलू पशु का भविष्य सुनिशित करें।
हमारे साथी पशु हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं व हम जानते हैं की वो हम पर कितना निर्भर करते हैं। इसलिए हमारी अनुपस्थिति में उनको एक बेहतर जीवन मिल सके इस हेतु जरूरी है की हम यह अभी से तय करें की अगर हमे कुछ हो गया तो उनकी देखभाल कैसे होगी।
- किन्ही एक दो लोगों की पहचान करके रखें जो आपकी अनुपस्थिति में आपके घर आकर उन पशुओं की देखभाल कर सकें, खासकर जबतक स्थायी देखभाल का कोई इंतेजाम नहीं हो जाता। और इसके लिए जरूरी है की वह व्यक्ति एवं घर के पशु आपस में एक दूसरे से परिचित हों।
- पशुओं से संबन्धित फाइल आपके घर में मौजूद रहनी चाहिए, आपातकालीन में व उन पशुओं के लिए नया घर खोजने में यह फाइल काम आएगी। इस फाइल में पशु का नाम, उम्र, लिंग, पशु चिकित्सक का नाम एवं उसका पता, पशु के भोजन की जानकारी, खाने का समय, उसकी पसंद ना पसंद तथा उसकी दिनचर्या से संबन्धित जानकारी होनी चाहिए। यह फाइल कम से कम वर्ष में एक बार अवश्य अपडेट की जानी चाहिए तथा महत्वपूर्ण जानकारी आपके पर्स में भी रहनी चाहिए।
- किसी ऐसे विश्वसनीय व्यक्ति का चुनाव करें जो आपके बाद लंबे समय तक आपके पशु की देखभाल कर सके। यदि संभव हो तो अच्छा होगा की ऐसे किसी एक या दो लोगों की सूची तैयार कर लें।
- अपने वकील से राय लेकर अपनी योजना को पूर्ण करें । आपके द्वारा बनाई गयी योजना में आपके पशु का भविष्य स्पष्ट होना चाहिए ।
- यदि आपके पास कोई पशु है जिसे अजनबियों से छिपाना है तो अपने घर में किसी स्थान पर “पशु यहाँ हैं” का स्टिकर लगाएँ।
आप अपने जाने के बाद अपने पीछे छोड़ जाने वाले पशु की देखभाल व उसका भविष्य सुरक्षित करने हेतु आप हमारी मुफ्त जानकारी शीट को भी डाऊनलोड कर सकते हैं।