‘PETA-स्वीकृत वीगन’ लोगो प्रमाणन शुल्क
“PETA-स्वीकृत वीगन” लोगो उन कंपनियों को अनुमति देता है जो कपड़े, एक्सेसरीज़, फ़र्नीचर या घर का सजावटी समान बेचते हैं, ताकि वे अपने वीगन उत्पादों को हाइलाइट कर सकें, जिससे उपभोक्ताओं को एक नज़र में पशु-मुक्त उत्पादों को खोजने और उनके मूल्यों के अनुरूप खरीदारी करने में मदद मिलती है।
भारत में स्थित कंपनियों के लिए यह लोगो प्राप्त करने का वार्षिक शुल्क उन कंपनी के अनुमानित वार्षिक राजस्व के अनुसार निर्धारित किया जाता है: