क्रिसमस का सबसे बेहतरीन हिस्सा है एक साथ भोजन ग्रहण करना। इस वर्ष नए-नए वीगन व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ-साथ अपने खास व्यंजनों को भी वीगन रूप में परिवर्तित किया जा जा सकता है अर्थात अब सभी के लिए वीगन जीवनशैली अपनाना बहुत आसान है।
आप Spot Spot की वीगन mozzarella चीज़ का स्वाद ले सकते हैं जो मुंह में बहुत आसानी से पिघलती है और 1Ness Veganeer के वीगन पनीर का प्रयोग कर सकते हैं जो बिल्कुल दूध से बने पनीर जैसा अनुभव देता है। यह दोनों ही उत्पाद वर्ष 2020 के वीगन फूड विजीताओं की सूची में शामिल थे।
Chetran’s Soyakhand के वीगन श्रीखंड से किसी प्रकार की क्रूरता के बिना मीठाई का बेहतरीन स्वाद लिया जा सकता है, Epigamia के स्वादिष्ट नारियल के दूध से बने yogurts प्रोबायोटिक्स से युक्त होते हैं, और Gooddot, Vezlay, and Veggie Champ (जिसके mock duck को PETA इंडिया द्वारा सम्मानित भी किया गया था) Urban Platter , Vegan Mall, Amazon India, Vegan First, and Vegan Dukan जैसी कंपनियों द्वारा वीगन मांस ऑनलाइन व दुकानों द्वारा बेचा जाता है।
मीठाई के लिए, An Ode to Gaia द्वारा उत्पादित वीगन cupcakes, macaroons, Christmas fruit और gingerbread cakes का चयन किया जा सकता है।
View this post on Instagram
इस क्रिसमस को क्रूरता-मुक्त कपड़ों का चुनाव करके और भी ख़ास बनाए एवं ऊन, चमड़ा, रेशम, या फर का त्याग करें।
आप Ghatkopar Cloth Stores से वीगन साड़ी, Papa Don’t Preach by Shubhika से वीगन जूते, Broke Mate से वीगन चमड़े से उत्पादित सुंदर बैग एवं पर्स और The Alternate से बेहतरीन मर्दाना जूतों का चुनाव कर सकते हैं। यह सभी वर्ष 2020 के वीगन फ़ैशन अवार्ड्स के विजेताओं की सूची में शामिल हैं।