चोटिल, भूखे-प्यासे, एवं बेहद थके हुए

चोटिल, भूखे-प्यासे, एवं बेहद थके हुए

हाल ही में, PETA इंडिया और केप फाउंडेशन, कोलकाता ने मैदान (ब्रिगेड परेड ग्राउंड), कोलकाता और क्वींस वे गेट पर विक्टोरिया मेमोरियल के सामने के क्षेत्र में गाड़ियों को ढोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घोड़ों का गहन अध्ययन किया।

रोड दुर्घटनाओं का डर

शहर में सवारी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सौ से अधिक घोड़े एनीमिक, कुपोषित और भूख से पीड़ित हैं और साथ ही कई जानवरों की हड्डियाँ टूटी हुई हैं और इन्हें अपने ही मल-मूत्र के बीच शहर के बेहद गंदे, जर्जर और अवैध रूप से कब्जे वाले परिसरों में कैद करके रखा गया है जिनमें फ्लाईओवर के नीचे का एक तंग क्षेत्र शामिल है।

 

अध्ययन रिपोर्ट में सड़कों पर सवारी करने वाले घोड़ों से हुई 10 अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को संकलित कर बताया गया है कि यह पर्यटकों के लिए कितना खतरनाक है। याचिका के अनुसार, शहर में घोड़ागाड़ियों का प्रयोग पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960, कोलकाता नगर निगम अधिनियम, 1980 और कलकत्ता हैकनी-कैरिज अधिनियम, 1919 के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन हैं। घोड़ों के शरीर की स्थिति का आकलन किया गया था, और उन सभी को “पतला” या “बहुत पतला” माना गया। यह इंगित करता है कि सवारी के लिए उपयोग किए जाने वाले कोलकाता के अधिकांश घोड़े लंबे समय से भूख से मर रहे हैं और नियमित रूप से बुनियादी पोषण से वंचित हैं।

इन घोड़ों के खून की जांच कराई गयी, जिनमें से 100% में सामान्य लाल रक्त कोशिका की संख्या से कम था, और 80% में सामान्य हीमोग्लोबिन के स्तर से कम था। ये दोनों पैरामीटर गंभीर एनीमिया और भुखमरी का संकेत देते हैं।

खराब प्रतिरक्षा वाले कुपोषित घोड़े, जो एक अस्वास्थ्यकर वातावरण में बंधे होते हैं, संक्रामक और घातक बीमारियों, जैसे ग्लैंडर्स को अनुबंधित कर सकते हैं, जो मनुष्यों में मृत्यु का कारण बन सकते हैं।

रोड दुर्घटनाओं का डर

भीड़भाड़ वाली सड़कों पर घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल घोड़ों और जनता दोनों के लिए खतरनाक है। कई समाचार रिपोर्टें बताती हैं कि कोलकाता में घोड़ों से जुड़ी यातायात दुर्घटनाएं बहुत आम हैं, जिस कारण जानवर और इंसान दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं या मारे गए हैं।

इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक कैरिज घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियों का एक सुरक्षित, आधुनिक, मानवीय विकल्प है।

घोड़े की पीड़ा समाप्त करने में मदद करें

निवेदन

माननीय मंत्री जी,

कोलकाता में घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियाँ स्वाभाविक रूप से क्रूर हैं, और इस कारण जानवरों को अपनी जान तक गवानी पड़ती है। यह जानवर भोजन-पानी एवं पशु चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित रहते हैं। इन सवारियों को ज़ारी रखने की अनुमति देना घोड़ों और जनता दोनों को जोखिम में डालता है। भीड़भाड़ वाली शहर की सड़कें पर घोड़ों के लिए कोई जगह नहीं हैं।

 

इन सवारियों को जारी रखने की अनुमति देना घोड़ों और जनता दोनों को जोखिम में डालता है। कृपया घोड़ों के उपयोग को इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक कैरिज से बदलने का समर्थन करें।

 

भवदीय,

[हस्ताक्षर]