PETA इंडिया की संस्थापक इंग्रिड न्यूकिर्क के 75वें जन्मदिन पर पशुओं की मदद करने के 75 सुझाव

PETA इंडिया की संस्थापक इंग्रिड न्यूकिर्क 11 जून को अपना 75वां जन्मदिन कैसे मनाएंगी? बेशक, पशुओं की मदद करके! और आप इन 75 आसान तरीकों के साथ पशुओं के प्रति उनकी सक्रिय कार्यकुशलता में शामिल हो सकते हैं जो प्रयोगशालाओं में बंद पशुओं, मांस के लिए कैद, जूते और कोट के रूप में देखे जाने वाले या गर्मी में पर्यटकों को सवारी कराने के लिए मजबूर पशुओं के जीवन में एक बड़ा अंतर ला सकते हैं।

यहां 75 सरल तरीके दिए गए हैं जिनसे आप इंग्रिड के जन्मदिन और उसके बाद पशुओं की मदद कर सकते हैं।

प्रयोगों के लिए प्रयुक्त पशु

अभी, लाखों पशु  – जिनमें चूहे, छुछुंदर, खरगोश, बंदर, बिल्लियाँ और कुत्ते शामिल हैं – प्रयोगशालाओं में पिंजरों के अंदर बंद हैं। इसे रोकने में मदद के लिए आप क्या कर सकते हैं? पशुओं पर परीक्षण करने वाली कंपनियों का समर्थन न करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले घरेलू और सौंदर्य उत्पाद वास्तव में क्रूरता-मुक्त हैं, PETA यूएस के वैश्विक ब्यूटी विदाउट बन्नीज़ डेटाबेस की जाँच करें। यदि आपकी पसंद की कोई कंपनी सूची में नहीं है, तो उससे इस योजना में उन्हें शामिल होने का आग्रह करें। दुनिया भर में पशु-मुक्त विज्ञान को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए PETA साइंस कंसोर्टियम इंटरनेशनल ई.वी. को दान करें। सबसे महत्वपूर्ण बात, PETA इंडिया के अनुसंधान आधुनिकीकरण मसौदे का समर्थन करने के लिए अपने स्थानीय संसद सदस्य से संपर्क करें, जो पशुओं पर क्रूर, पुरातन परीक्षणों को अत्याधुनिक, मानव-प्रासंगिक गैर-पशु तरीकों से बदलने की एक ठोस योजना की रूपरेखा तैयार करता है। PETA यूएस डॉक्यूमेंट्री, द फेल्ड एक्सपेरिमेंट देखकर और इसे पांच लोगों के साथ साझा करके पशु परीक्षण की विफलताओं के बारे में अधिक जानें।

भोजन के लिए प्रयुक्त पशु

मांस, अंडा, डेयरी और मछली पकड़ने वाले उद्योग हर साल खरबों पशुओं की हत्याएं करते हैं। पशु फार्म बछड़ों को उनकी मां से दूर कर देते हैं, हजारों की संख्या में पक्षियों को गंदे शेडों में ठूंस देते हैं, और पशुओं को दर्दनाक अंग-भंग करते हैं, जैसे पूंछ काटना और चोंच काटना। वीगन जीवनशैली अपनाने की प्रतिज्ञा करें, पाँच लोगों को अपने साथ शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें, और अपने दोस्तों के लिए मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर करें। (आप जिम या किराने की दुकानों पर अतिरिक्त प्रतियां छोड़ सकते हैं।) अपने गैर-वीगन मित्रों और परिवार के लिए एक वीगन रात्रिभोज तैयार करें, एक स्थानीय वीगन रेस्तरां का समर्थन करें, और अपने पसंदीदा गैर-वीगन भोजनालय को अपने पौधे-आधारित भोजन विकल्पों को शुरू करने के लिए कहें।

कपड़ों के लिए प्रयुक्त पशु

चमड़ा, ऊन, कश्मीरी, फुलाना, और अन्य पशु-व्युत्पन्न सामग्री सभी अत्यधिक क्रूरता के उत्पाद हैं। श्रमिक चमड़े के लिए गायों का गला काटते हैं, ऊन के लिए भेड़ों का हिंसक तरीके से बाल कतरते हैं, पंखों के लिए पक्षियों के मुट्ठी सी भींच कर उनके पंख नोचते हैं, और कश्मीरी वूल के लिए बकरियों के बाल जबरन उखाड़ दिए जाते हैं। पशु-व्युत्पन्न कोई भी सामग्री न पहनकर क्रूरता को अपनी अलमारी से दूर रखने की प्रतिज्ञा करें, और करुणा के साथ कपड़े पहनने के सुझावों के लिए वीगन फैशन के लिए इस गाइड को देखें। यदि आपकी अलमारी में चमड़ा है, तो इसे PETA इंडिया को दान करें ताकि यह बेघर लोगों या जरूरतमंदों के पास जा सके। पशुओं को कपड़ों के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने के हमारे काम का समर्थन जारी रखने में हमारी मदद करने के लिए, उन ब्रांडों की सूची से एक उपहार खरीदें जो वीगन कपड़े और सहायक उपकरण बेचते हैं और “PETA-स्वीकृत वीगन” लोगो का इस्तेमाल करते हैं।

मनोरंजन के लिए प्रयुक्त पशु

चिड़ियाघरों, समुद्री पार्कों, ऐसे स्थानों पर जहां पशुओं को सवारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अन्य पर्यटक स्थलों में पशुओं को अक्सर तंग पिंजरों में या जंजीरों में कैद कर रखा जाता है ताकि मनुष्य उन्हें देख सकें। कई पशु अपने बाड़ों में मानसिक आघात सहते हुए पड़े रहते हैं या पानी के टैंकों में अंतहीन घेरे में तैरते रहते हैं। सवारी के लिए कभी भी हाथियों का उपयोग न करें या पशुओं का शोषण करने वाले किसी अन्य आयोजनों का समर्थन न करें और अपने जानने वाले सभी लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहें। “अभयारण्य” की नाम पर दिखावटी पशु बचाव केंद्रों या गंदे चिड़ियाघरों से सावधान रहें, पक्षियों को कभी भी तंग पिंजरों में न रखने की प्रतिज्ञा करें, और पशुओं का शोषण करने वाली पर्यटक गतिविधियों का कभी भी समर्थन न करके करुणा के भागीदार बनें।

इंग्रिड ने भारत में विक्टोरियास घोड़ागाड़ी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। उसके मुँह में लगाम है, वह एक गाड़ी खींच रही हैं एक संदेश लिखा बोर्ड पकड़ी है जिस पर लिखा है: “घोड़ों को मौत के घाट उतारने वाली इन विक्टोरिया गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाओ।”

साथी पशु

अनुमानतः 60 मिलियन बिल्लियाँ और कुत्ते भारत में सड़कों पर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इनमें से कई पशु भूखे रह जाते हैं, जानबूझकर उनको चोटिल कर दिया जाता है या मारे जाते हैं, वाहनों से टकरा जाते हैं, या अन्य तरीकों से इंसानों का दुर्व्यवहार सहते हैं। अच्छे घरों की कमी के कारण अनगिनत बेघर पशु, पशु आश्रय घरों में चले जाते हैं। आप अपने समुदाय में नसबंदी का समर्थन करके और हमेशा कुत्तों या बिल्लियों को गोद लेने की प्रतिज्ञा करके साथी पशुओं की मदद कर सकते हैं, न कि उन्हें पशु बेचने वाली दुकानों से खरीदकर। दूसरों को “विदेशी नस्ल” कुत्तों को खरीदने की सही कीमत के बारे में शिक्षित करें और इस तरह से ब्रीड किए गए पशु जैसे पग, फ्रेंच बुलडॉग और अन्य चपटे चेहरे वाली नस्लों वाले कुत्ते दीर्घकालिक, दुर्बल और दर्दनाक स्वास्थ्य समस्याओं को सहन करते हैं। यदि आपका कोई परिचित अभी भी “विदेशी नस्ल” का कुत्ता पाने में रुचि रखता है, तो उन्हें बताएं कि आश्रय घरों में इनमें से कई कुत्ते हैं वहाँ से गोद ले। अपने पड़ोसियों को बताएं कि कुत्तों को जंजीरों से बांधना गलत क्यों है, और पशुओं के प्रति क्रूरता की रिपोर्ट करें। यदि आप किसी सामुदायिक पशु  को संकट में देखते हैं, तो PETA इंडिया को कॉल करें।

वन्यजीव

वन्य जीवन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा – जिसमें आपके घर में प्रवेश करने वाले कोमल चूहे और पक्षी भी शामिल हैं। कंपनियों से इन्हें पकड़ने वाली ग्लू ट्रैप को नया बेचने का आग्रह कर आप इस क्रूर उपकरण की बिक्री बंद करने में मदद करें, क्योंकि ये पशुओं को मारने के सबसे क्रूर तरीकों में से एक हैं। अपने पड़ोसियों के साथ चूहा पकड़ने वाली मानवीय तकनीक के सुझाव साझा करें, और अपने दोस्तों और परिवार को केवल तरीके से चूहा पकड़ने वाले पिंजरों का उपयोग करने के लिए कहें। तेज़ मांझे के उपयोग की क्रूरता के बारे में दूसरों को शिक्षित करें और केंद्र सरकार को सभी प्रकार के मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

विच्छेदन के लिए प्रयुक्त पशु

स्कूलों और विश्वविद्यालयों को दयालुता सीखने के माहौल को बढ़ावा देना चाहिए – छात्रों को पशुओं के अंग काटने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। यदि आप छात्र या अभिभावक हैं, तो अपने संस्थान से बात करें कि पशु विच्छेदन क्रूर क्यों है और अनुरोध करें कि पशु-अनुकूल तरीकों का उपयोग किया जाए। इस दिशा में PETA भारत का मानवीय शिक्षा प्रभाग – स्कूलों को कक्षा में पशु-अनुकूल पाठ्यक्रम लाने में मदद करने के लिए बेहतर काम कर रहा है।

अन्य तरीके जिनसे आप मदद कर सकते हैं

इंग्रिड की पुस्तक एनिमल काइंड: पशुओं के बारे में उल्लेखनीय खोजें और उन्हें करुणा दिखाने के क्रांतिकारी नए तरीके पढ़कर प्रजातिवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रेरित हों और दूसरों के साथ साझा करने के लिए पांच दिलचस्प उद्धरण ढूंढें। देश में पशुओं की मदद के लिए PETA इंडिया को दान करेंहमारी पांच जांचों को सोशल मीडिया पर साझा करके हर जगह पशुओं के प्रति क्रूरता को उजागर करने में हमारी मदद करें। और पशुओं की वकालत जारी रखने के लिए हमारे एक्टिविस्ट नेटवर्क से जुड़ें।

तत्काल कार्यवाही करें

इंग्रिड के 75वें जन्मदिन के लिए 15 गतिविधियां पूरी करने के लिए, नीचे दिया गया फॉर्म भरें। जैसे ही आप एक विकल्प पूरा करेंगे, आपको अगला विकल्प दिखाई देगा। अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद, तब तक क्लिक करके आगे बढ़ते रहें जब तक आप उनमें से सभी 15 को पूरा नहीं कर लेते। पशुओं की मदद के लिए आप जो कुछ भी करते हैं उसके लिए धन्यवाद!