PETA इंडिया के कई वीगन मुस्लिम समर्थकों ने बकरों के साथ दावत करके ईद मनाई – बकरों को खाकर नहीं बल्कि उन्हें सम्माननीय अतिथियों के रूप में खाने पर बुलाकर। उन्होंने बचाए गए पशुओं के लिए ताजे फलों और सब्जियों की सुन्दर मेज सजाई, साथ ही यह संदेश भी साझा किया कि इस्लाम, सभी धर्मों की तरह, करुणा और दया सिखाता है और पशुओं की कुर्बानी की बजाय बुरी आदतों को त्याग करने का आग्रह किया।

इस्लाम जानवरों पर दया करना सिखाता है

वीडियो में PETA इंडिया की सीनियर एडवोकेसी ऑफिसर फरहत उल ऐन कहती हैं। “पैगंबर मुहम्मद ने फरमाया है कि ‘जो कोई ईश्वर के बनाएं प्राणियों के प्रति दयालु है वह स्वयं के प्रति दयालु है।’ यह सच है। वीगन भोजन हमें हृदय रोग, मधुमेह और कुछ कैंसर से बचाता है। अपने भोजन से मांस और डेयरी को हटाकर, हम व्यक्तिगत रूप से भोजन से अपने कार्बन फुटप्रिन्ट को 73% तक कम कर सकते हैं, पैगंबर मुहम्मद, ने यह भी कहा है ‘किसी भी जीवित प्राणी की मदद करने के लिए एक ईनाम (अज्र) है। और मेरे लिए पशुओं को खुश और सुरक्षित महसूस करते हुए देखना ही सबसे बड़ा ईनाम है।“

इस दावत में फरहत के साथ PETA इंडिया की यूथ आउटरीच समन्वयक नजीफा अनवर, भोपाल स्थित पशु कल्याण गैर-लाभकारी संस्था एनिमल्स विद ह्यूमैनिटी के सह-संस्थापक ‘अयान अली सिद्दीकी’ और वीगन कार्यकर्ता, वन्यजीव बचावकर्ता और आंध्र प्रदेश पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य ‘मोहम्मद इदरीस खान’ भी शामिल हुए।

ईद अल-अज़हा को करुणा के साथ मनाएं

वीगन एवं शाकाहारी मुसलमान एवं कई अन्य – पशु कल्याण, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में चिंताओं पर, वीगन भोजन वितरित करके या जरूरतमंद लोगों की उन तरीकों से मदद करके ईद अल-अज़हा मनाते हैं जिनमें पशुओं पर क्रूरता शामिल न हो। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पशु-परिवहन कानूनों की अवहेलना करते हुए, कुर्बानी और वध के अन्य तरीकों के लिए रखे गए कई पशुओं को अत्यधिक भीड़ वाले ट्रकों में ठूंस दिया जाता है, जिससे नियमित रूप से उनका दम घुटता है और हड्डियां टूट जाती हैं। कुर्बानी के दौरान और जब उन्हें बूचड़खानों में मारा जाता है तो आमतौर पर डरे सहमें पशुओं के सामने खुले उनका गला काट दिया जाता है।

वीगन भोजन के स्वास्थ्य लाभ

मांस और अन्य पशु-व्युत्पन्न खाद्य पदार्थों का सेवन मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है और निर्णायक रूप से हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह, कैंसर और मोटापे से जुड़ा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि जलवायु आपदा के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने के लिए वीगन भोजन की ओर वैश्विक बदलाव आवश्यक है।

 

सभी के लिए सम्मान को बढ़ावा देना

सिद्दीकी कहते हैं, ”मैंने अपने जीवन में सभी हानिकारक प्रथाओं का त्याग कर दिया है।   यह कोई बहुत बड़ा बलिदान नहीं है. मैंने मांस खाना बंद कर दिया, जो कि मेरे शरीर, ग्रह और जानवरों के लिए सबसे अच्छी चीज़ थी। जब आप ईद के लिए बिरयानी, खीर और कबाब पकाते हैं, तो इन सभी को आसानी से वीगन रूप में भी बनाया जा सकता है।  आइए, पशुओं के अधिकारों को समझें और अल्लाह के बनाए सभी प्राणियों पर दया करें।“

दूसरों को नुकसान पहुंचाए बिना ईद अल-अज़हा मनाकर, आप इस्लाम द्वारा प्रचारित पशुओं के प्रति दया को अपनाएंगे। किसी निर्दोष की जान लेने के बजाय, जरूरतमंद लोगों में वीगन भोजन वितरित करके, गरीबों में दान करके, पशु आश्रयों में स्वयंसेवा करके, या सामुदायिक पशुओं के लिए पानी और भोजन उपलब्ध कराकर पशुओं के प्रति प्रेम दिखाएं।

ईद मुबारक दोस्तों!

 

VSK button