मुद्दे
पशुओं के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएँ
पशुओं के भी अधिकार होने चाहिए भले ही वो इनको समझ सकें या न समझ सकें । इन्सानों की तरह पशुओं को भी भी दर्द एवं पीड़ा का अनुभव होता है व उनको भी इन्सानों की तरह स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार है। जानवर हमारा भोजन बनने, वस्त्र बनने, उन पर प्रयोग किए जाने या फिर हमारे मनोरंजन के लिए नहीं हैं।
एक कार्यकर्ता होने के नाते, आप अपने समुदाय में लोगों को जागरूक कर सकते हैं व उनको पशुओं की जरूरतों के विषय में जानकारी प्रदान कर सकते हैं। आपको भले ही कम अनुभव हो लेकिन PETA इंडिया जानवरों के जीवन में बदलाव लाने के लिए इस विषय में अवश्य आपकी मदद करेगा। आपको स्वयं पे भरोसा रखना है व समाज में पशुओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना है। हम आपकी हर कदम पर सहायता करेंगे।
कुछ सक्रिय कार्यकर्ता मात्र एक ही विषय पर काम करते हैं जबकि बहुत से अन्य लगातार नए नए व अनेकों सामाजिक मुद्दों पर कार्य करते हैं। जरूरी बात यह है की आप अपना काम करें यह न सोचें की कोई और आएगा ओर वो इस काम को आगे बड़ाएगा । आप इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाना शुरू करें।