माधुरी दीक्षित एवं डॉ. श्रीराम नेने ने एक कुत्ते के बच्चे को गोद लिया
मशहूर जोड़ें ने होली से ठीक पहले अपने बेटे के जन्मदिन पर, PETA इंडिया द्वारा बचाये गए कुत्ते के बच्चे को गोद लिया।
आज जब पूरा देश रंगो के त्यौहार होली को धूमधाम से मनाने की तैयारी में लगा है ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित एवं उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने होली से ठीक पहले अपने बेटे आरिन के जन्मदिन पर PETA इंडिया द्वारा बचाये गए कुत्ते के बच्चे को गोद लेकर उसके जीवन में खुशियों के अनेक रंग भर दिये। इस मशहूर जोड़े ने जब सुना की PETA इंडिया, बचाव कर लाये गए एक बेघर कुत्ते के लिए घर की तलाश कर रहा है तो इस सेलेब्रिटी जोड़े ने तुरंत उस कुत्ते को गोद लेने का निर्णय लिया। यह समय भी उचित था, उन्होने अपने बेटे आरिन के जन्मदिन पर इस बच्चे को गोद लिया। यह कोई पहला मौका नहीं है जब वो किसी जरूरतमन्द कुत्ते को गोद ले रहे हैं इस से पहले उन्होने “रिया” नामक एक कुत्ते को गोद लिया था जो अब मर चुका है। बचाये गए 2 कुत्ते अभी भी PETA के पास हैं उनको भी अपने प्यारे घर की तलाश है।
परिवार के नए सदस्य के साथ सेलेब्रिटी जोड़े की तस्वीरें यहां उलपब्ध हैं।
माधुरी दीक्षित कहती हैं – “किसी पालतू कुत्ते या बिल्ली को छोड़ देना सबसे बड़ी क्रूरता है, मुझे खुशी है कि हम इस नन्हें बच्चे को एक बेहतरीन जीवन दे सकेंगे। मैं PETA इंडिया के साथ जुड़कर लोगों से आग्रह करती हूँ की जिनके पास भी जगह, समय व पर्याप्त स्रोत हैं वो खरीद कर नहीं बल्कि सड़क या फिर पशु आश्रय गृहों से किसी कुत्ते को गोद लें और उसके जीवन को प्यार व खुशियों से भर दें”
PETA इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सचिन बंगेरा कहते हैं- “माधुरी एवं श्रीराम नेने मुसीबत में फसे जानवरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वो जब भी किसी जरूरतमन्द पशु को देखते हैं तो तुरंत PETA को कॉल कर उसकी जानकारी देते हैं। प्यारे घर की तलाश में आज भी अनेकों पशु आश्रय गृहों में इंतज़ार कर रहे हैं। लोग जब गोद लेने की बजाए किसी ब्रीडर या पशु बिक्री स्टोर से कोई पशु खरीद लेते है तो किसी एक बेघर कुत्ते को उसका प्यारा घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है।“
PETA जिसके सिद्धांतों में से एक “जानवर किसी भी तरह से हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है”, पशु ख़रीदारों को बताना चाहता है कि “पेडिग्री” नस्ल के कुत्तों को जानबूझकर कुछ विशिष्ट शारीरिक लक्षण जैसे चपटी नाक छोटी पूंछ के साथ ब्रीड किया जाता है जिस से वो बहुत सी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं जैसे हिप डिस्प्लेसिया, दिल के रोग, मिर्गी, आँख व कान में संक्रमण होना। इसके विपरीत स्थानीय (भारतीय) नस्ल के कुत्ते शारीरिक रूप से अधिक सुद्रण व मजबूत होते है तथा उनके साथ स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम रहती है।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी पशु की मदद के लिए माधुरी दीक्षित ने PETA का रुख किया है। इस से पहले उन्होने बारिश में भीग रहे कुत्ते के बच्चों व तारों में उलझे एक कौवे को बचाने में मदद की थी। और आसाम में बेदर्दी से मारे गए एक हाथी के बारे में जानने के बाद उन्होने PETA की तरफ से अधिकारियों को पत्र भी लिखा था।
दीक्षित एवं नेने के प्रॉडक्शन में पहली मराठी फिल्म “15 अगस्त” आगामी 29 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ होने जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट पर PETAIndia.com जाएँ।
#