विशाल ‘कुत्ता’ लोगों को गर्मियों में जानवरों के प्रति दयावान रहने का संदेश देगा
‘विश्व बेघर पशु दिवस’ से ठीक पहले PETA इंडिया एवं आश्रय फॉर एनिमल्स, लोगों में मुफ्त पानी के कटोरे वितरित करेंगे ताकि गर्मियों में बेघर पशुओं को पीने का पानी मिल सके।
वाराणसी – “विश्व बेघर पशु दिवस” (4 अप्रेल) से पहले, बुधवार को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया, आश्रय फॉर एनिमल्स तथा एक विशालकाय ‘कुत्ता’ लोगों में मुफ्त पानी के कटोरे वितरित करेंगे।
स्थान : कचहरी के निकट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच के बाहर, बनारस क्लब के सामने, वाराणसी 221 ००२
समय : बुधवार, ३ अप्रेल सुबह ११ बजे से
PETA इंडिया की राधिका सूर्यवंशी कहती हैं :- “PETA इंडिया लोगों से अनुरोध करता है की वो इन गर्मियों में बेघर पशुओं जैसे कुत्ते, बिल्लियों, चिड़ियों व अन्य जानवरों कि मदद हेतु उनके पीने के लिए स्वच्छ पानी का इंतेजाम करें। ये जानवर बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हैं हमें भी उनके प्रति थोड़ा दयावान बनना चाहिए। जानवरों को किसी ब्रीडर या पालतू जानवरों की दुकान से खरीदकर लाने की बजाय किसी बेघर पशु को गोद लेना चाहिए।“
सम्पूर्ण भारत में, अनेकों जानवर सड़कों पर संघर्ष करते हैं, बहुत से पशु भूखे रहते है, किसी न किसी वाहन की चपेट में आकार घायल हो जाते हैं, मर जाते हैं या फिर किसी की क्रूरता या दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं। घर न मिलने के कारण ऐसे ही अनगिनत पशु अपना पूरा जीवन आश्रय गृहों में बिता देते हैं। जब भी कोई इंसान किसी ब्रीडर या दुकान से जानवर खरीदता है तो सड़क पर घूमने वाले बेघर या आश्रयगृह में रह रहे किसी एक जानवर को उसका घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है।
PETA इंडिया जो इस सरल सिधान्त के तहत काम करता है कि “जानवर किसी भी तरह से हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है” समुदाय से अनुरोध करता है कि इन गर्मियों में अपने पालतू पशुओं को घर के अंदर ठंडे वातावरण में ही रखें उन्हे कभी भी पार्किंग में खड़ी कार में बंद करके न जाएँ, जहां वो हीटस्ट्रोक लगने से पलभर में ही दम तोड़ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com. पर जाएँ।
#