आलिया भट्ट PETA इंडिया की “पर्सन ऑफ द ईयर” चुनी गई

For Immediate Release:

27 December 2021

Contact:

Hiraj Laljani; [email protected]

Sanskriti Bansore; [email protected]

मुंबई- पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया की ओर से बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट को वर्ष 2021 के “पर्सन ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड पशु-हितैषी फ़ैशन उद्योग को अपना समर्थन देने और ज़रूरतमंद कुत्तों एवं बिल्लियों के हक में आवाज़ उठाने के लिए दिया गया है।

उनको दी गई ट्रॉफी की तस्वीर मांगे जाने पर उपलब्ध करवाई जाएगी।  

इस वर्ष, आलिया भट्ट द्वारा Phool नामक एक कंपनी में निवेश किया गया, जो मंदिरों से निकलने वाले फूलों से Fleather नामक वीगन चमड़े का उत्पादन करती है। उनकी वीगन किड्सवेयर लाइन, Ed-a-Mamma ने भी बच्चों के अंदर पशुओं एवं प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2021 का PETA इंडिया फ़ैशन अवार्ड जीता है। इससे पहले वह PETA इंडिया के जनता को kutte – billi jaise pashuon ko गोद लेने हेतु प्रेरित करने वाले अभियान का हिस्सा भी रही हैं और उन्होंने अपने प्लैटफ़ार्म के माध्यम से कड़े पशु संरक्षण क़ानूनों की माँग करी है।

PETA इंडिया के डायरेक्टर ऑफ सेलिब्रिटी एंड पब्लिक रिलेशन सचिन बंगेरा ने कहा, “आलिया भट्ट न सिर्फ़ वीगन फ़ैशन का समर्थन करती हैं बल्कि वह आने वाली पीड़ी को पशुओं के प्रति दयालु banne ka संदेश भी देती हैं। चाहे अपने प्रशंसकों को कुत्ते-बिल्ली गोद लेने हेतु प्रेरित करने की बात हो या पशु क्रूरता के खिलाफ़ आवाज़ उठाने की, आलिया हमेशा जानवरों के हित में आवाज़ उठाने के लिए तत्पर रहती हैं।“

PETA इंडिया द्वारा इससे  पहले “पर्सन ऑफ द ईयर” पुरस्कार – हमारे “दयालु नागरिक” कार्यक्रम और पशु अधिकारों से संबंधित अन्य शिक्षा कार्यक्रमों का समर्थन करने हेतु डॉ शशि थरूर, प्रदर्शन हेतु प्रयोग किए जाने वाले हाथियों के हित में ऐतिहासिक फैसला सुनाने हेतु सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश KS पनिकर राधाकृष्णन, एक कैदी एवं शोषित हाथी की रिहाई के हक़ में आवाज़ उठाने और पशुओं पर क्रूरता करने वाले अपराधियों के खिलाफ़ मज़बूत दंड प्रावधानों की माँग करने हेतु विराट कोहली, लोगों को कुत्ते गोद लेने हेतु प्रेरित करने हेतु कॉमेडियन कपिल शर्मा, जानवरों की विभिन्न तरह से मदद करने के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम, अनुष्का शर्मा, सन्नी लियोन, R माधवन, जैकलीन फर्नांडीज, हेमा मालिनी, और सोनम कपूर आहूजा को दिया जा चुका है।

PETA इंडिया इस सिद्धांत के तहत काम करता है कि “जानवर हमारे परीक्षण करने, भोजन बनने, वस्त्र बनने, मनोरंजन करने व किसी भी अन्य तरह से दुर्व्यवहार सहने के लिए नही हैं”, प्रजातिवाद का विरोध करता है क्यूंकी यह एक ऐसी धारणा है जिसके तहत इंसान स्वयं को इस दुनिया में सर्व शक्तिमान मानकर दूसरी अन्य प्रजातियों का शोषण करने को अपना अधिकार समझता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com पर जाएँ एवं हमें TwitterFacebook, और Instagram पर फॉलो करें।

 

#