PETA इंडिया की पहल पर ‘Empyrean Luxury’ नामक चमड़ा ब्रांड ने वीगन बनने का निर्णय लिया

For Immediate Release:

24 September 2021

Contact:

Hiraj Laljani; [email protected]

Monica Chopra; [email protected]

दिल्ली –PETA इंडिया की पहल के बाद दिल्ली NCR स्थित Empyrean Luxury नामक डिजाइनर फुटवियर ब्रांड ने पशु चमड़े का बहिष्कार करके वीगन बनने का निर्णय लिया! कंपनी द्वारा इस विशेष अवसर के उपलक्ष्य में अपनी वेबसाइट पर #WeLoveAnimals हैशटैग का प्रचार किया जा रहा है और निश्चित समय हेतु “GOVEGAN” नामक कोड का प्रयोग करने पर ग्राहकों को 10% की छूट दी जा रही है। Empyrean Luxury एक उच्च श्रेणी का फैशन हाउस है जिसके उत्पाद पुरे विश्व में डिलीवर किए जाते हैं और यह अपने इतालवी डिजाईन एवं बेहतरीन गुणवत्ता के लिए खासा लोकप्रिय है।

Empyrean Luxury के मालिक सक्षम चौधरी ने कहा, “वीगन फैशन को अपनाकर, Empyrean Luxury स्वयं को सामाजिक रूप से जिम्मेदार ब्रांड के रूप में स्थापित करने की प्रतिज्ञा करता है और हम किसी भी रूप में पशुओं के प्रति की जाने वाली क्रूरता को बढ़ावा नहीं देते हैं। हमारे बेहतरीन जूते खरीदकर ग्राहक गायों के प्रति की जाने वाली क्रूरता को समाप्त करने में अपना योगदान दे सकेंगे।“

Empyrean Luxury ब्रांड PETA इंडिया के YouTube पेज पर प्रकाशित एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री से बहुत प्रभावित हुआ था जिसमें चमड़े के लिए प्रयोग होने वाली गायों और भैसों को बूचड़ख़ाने ले जाने वाली गाड़ियों में इतने तंग ढंग से भरते हुए दिखाया गया था कि अक्सर उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं या इन संवेदनशील जानवरों की दम घुटने से मृत्यु हो जाती है। बूचड़खानों में, कर्मचारियों द्वारा अन्य डरे हुए जानवरों के सामने इनका गला चीरा जाता है।

करोड़ों पशुओं को शोषण-मुक्त करने वाले वीगन चमड़े का निर्माण काग से लेकर नारियल और आम से लेकर मशरूम तक बहुत से प्राकृतिक विकल्पों से किया जा सकता है। वीगन चमड़े जैसे पर्यावरण-हितैसी विकल्प को अपनाकर ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन एवं पशुओं के पोषण हेतु जंगलों की कटाई को कम करने और जल प्रदुषण एवं श्रमिकों के शारीरिक शोषण को समाप्त करने में अपना योगदान दिया जा सकता है।

Empyrean Luxury अब उन विक्रेताओं की सूचि में शामिल है जो “PETA-Approved Vegan” लोगो का प्रयोग करते है जिससे ग्राहकों को क्रूरता-मुक्त और वीगन जूते एवं अन्य उत्पादों की पहचान करने में मदद मिलती है। इन सूचि में हाउस ऑफ़ Anita DongreWelspun IndiaPurvi DoshiPaperdom, और PAIO जैसे अन्य प्रमुख ब्रांड शामिल हैं।

#