कर्नाटक के मंत्री चिक्कमगलुरु के श्री जगद्गुरु रेणुकाचार्य मंदिर में मैकेनिकल हाथी के लॉन्च में शामिल हुए, जिसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, PETA इंडिया और CUPA ने मंदिर को भेंट स्वरूप दिया है।
For Immediate Release:
15 December 2024
Contact:
Sanskriti Bansore; [email protected]
Hiraj Laljani; [email protected]
चिक्कमगलुरु – श्रीमद् रंभपुरी वीररुद्रमुनि जगद्गुरु के शताब्दी जन्म समारोह के उपलक्ष्य में, एक विशालकाय यांत्रिक हाथी, “वीरभद्र” का आज रंभापुरी पीठ के श्री जगद्गुरु रेणुकाचार्य मंदिर में एक उद्घाटन समारोह के माध्यम से स्वागत किया गया। जीवित हाथियों को न रखने और न ही किराए पर लेने के मंदिर के निर्णय की सोच में, प्रसिद्ध अभिनेत्री और उद्यमी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने गैर-सरकारी संगठनों पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया और कम्पासनेट अनलिमिटेड प्लस एक्शन (CUPA) के साथ मिलकर वीरभद्र को भेंट स्वरूप दिया है। वीरभद्र का आज मंदिर में एक उद्घाटन समारोह के माध्यम से स्वागत किया गया, जिसके बाद मंगला वाद्यम का प्रदर्शन हुआ। रंभपुरी पीठ में श्री जगद्गुरु रेणुकाचार्य मंदिर चिक्कमगलुरु जिले का पहला मंदिर है जिसमें असली हाथी की जगह इस तरह का यांत्रिक हाथी अपनाया गया है। “वीरभद्र” का इस्तेमाल मंदिर में सुरक्षित और क्रूरता-मुक्त समारोह आयोजित करने के लिए किया जाएगा, जिससे असली हाथियों को जंगल में अपने परिवारों के साथ रहने में मदद मिल सकेगी।
इस लॉन्च कार्यक्रम के फोटो एवं वीडिओ मांगे जाने पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
PETA इंडिया की ओर से हीरो टू एनिमल्स पुरस्कार प्राप्त करने वाली मैशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कहती हैं, “भगवान की इच्छा के अनुरूप, मैकेनिकल हाथी हमें असली हाथियों का सम्मान करने की अनुमति देते हैं कि वह अपने जंगल के घरों में स्वतंत्र हैं। मैं वास्तव में PETA इंडिया और CUPA के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को यह अवसर प्रदान करने में खुशी महसूस कर रही हूँ कि वह अब इस यांत्रिक हाथी की मदद अपनी पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान को सुरक्षित और क्रूरता-मुक्त तरीके से आयोजित कर सकेंगे। यह कितना अभिनव और नेक विचार है।”
मंदिरों को यांत्रिक हाथी दान करने में PETA इंडिया और CUPA के प्रयासों की सराहना करते हुए, पीठ के प्रमुख स्वामीजी, श्री रंभपुरी जगद्गुरु कहते हैं, “हम इस यांत्रिक हाथी, ‘वीरभद्र’ का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं जो हमें अपने त्योहारों और समारोहों को आयोजित करने में सक्षम बनाएगा। एक पशु-अनुकूल और सुरक्षित तरीके से हम एक यांत्रिक हाथी का स्वागत करके अधिक मंदिरों और मठों को यांत्रिक हाथी अपनाएं जाने की पहल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं”।
श्रृंगेरी विधान सभा के सदस्य, श्री टी.डी. राजेगौड़ा कहते हैं, “हमारे देश के वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए और भक्तों को निराश हाथियों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए असली हाथियों के स्थान पर यांत्रिक हाथियों को रखने की आवश्यकता है।”
हाथी चतुर, सक्रिय और मिलनसार जंगली पशु हैं। कैद में, उन्हें मारपीट, हथियारों और बल के उपयोग के माध्यम से जुलूसों में इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। मंदिरों और अन्य स्थानों पर बंधक बनाकर रखे गए अधिकांश हाथी घंटों तक कंक्रीट के फर्श पर बंधे रहने के कारण पैरों की कष्टदायी समस्याओं और पैरों के घावों से पीड़ित होते हैं। अधिकांश को पर्याप्त भोजन, पानी, पशु चिकित्सा देखभाल और प्राकृतिक जीवन की किसी भी झलक से वंचित रखा जाता है। इन नरकीय परिस्थितियों में, कई हाथी अत्यधिक निराश हो जाते हैं और बेकाबू होकर मारपीट करते हैं, कभी-कभी महावत या अन्य मनुष्यों या पशुओं को भी मार देते हैं। हेरिटेज एनिमल टास्क फोर्स द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, बंधक हाथियों ने 15 साल की अवधि में केरल में 526 लोगों की जान ले ली। थेचिक्कोट्टुकावु रामचंद्रन नामक हाथी, जो लगभग 40 वर्षों से कैद में है और केरल के त्यौहारों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों में से एक है, ने कथित तौर पर 13 व्यक्तियों – छह महावत, चार महिलाओं और तीन हाथियों को मार डाला है।
PETA इंडिया ने 2023 की शुरुआत में अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु की मदद से केरल के त्रिशूर में इंडियानापिल्ली श्री कृष्ण मंदिर को एक यांत्रिक हाथी दान देकर मंदिरों में जीवित हाथियों को बदलने की यह शानदार परंपरा की शुरुवात की थी। अब, दक्षिण भारत के मंदिरों में कम से कम दस यांत्रिक हाथियों का उपयोग किया जाता है, जिनमें से PETA इंडिया ने छह दान किए हैं। यांत्रिक हाथी 3 मीटर लम्बे और 800 किलोग्राम वजनी होते हैं। वे रबर, फाइबर, धातु, जाल, फोम और स्टील से बने होते हैं और पांच मोटरों पर चलते हैं। एक यांत्रिक हाथी वास्तविक हाथी की तरह दिखता है, महसूस करता है। वह अपना सिर हिला सकता है, अपने कान फड़फड़ा सकता है, आंखें झपक सकता है, पुंछ हिला और घुमा सकता है, अपनी सूंड उठा सकता है और यहां तक कि पानी भी छिड़क सकता है। आप इन हाथियों की पीठ पर चढ़ सकते हैं और उस पर पीछे एक सीट भी लगाई जा सकती है। इन्हें केवल प्लग लगाकर और बिजली से संचालित किया जा सकता है। उन्हें व्हीलबेस के माध्यम से सड़कों से चलाकर ले जाया जा सकता है जिससे उन्हें अनुष्ठानों और जुलूसों के लिए इधर-उधर ले जाया और धकेला जा सकता है।
कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में श्री जगद्गुरु रेणुकाचार्य मंदिर, रंभपुरी पीठ एक प्राचीन मंदिर और एक प्रतिष्ठित तीर्थस्थल है। श्री जगद्गुरु रेणुकाचार्यजी, जो आंध्र प्रदेश के कोल्लीपाकी में सोमेश्वर लिंग से उत्पन्न हुए थे, ने कर्नाटक में बालेहोन्नूर पीठ की स्थापना की, और यह वीरशैववाद के पंच महापीठों में से पहला है। बालेहोन्नूर पीठ कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण कर्नाटक के कश्मीर के रूप में लोकप्रिय है।
PETA इंडिया – जो इस सिद्धांत के तहत काम करता है कि “पशु इंसानों का मनोरंजन या किसी अन्य तरीके से दुर्व्यवहार के लिए नहीं हैं”- प्रजातिवाद का विरोध करता है, प्रजातिवाद एक ऐसी धारणा है जिसमे इंसान संसार में स्वयं को सर्वोपरि मानकर, अन्य प्रजातियों को अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग तरीके से शोषण एवं इस्तेमाल करना अपना अधिकार समझता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया PETAIndia.com पर जाएं या X, Facebook, या Instagram पर PETA इंडिया को फॉलो करें।
#