Metro नामक प्रमुख भारतीय जूता रिटेलर ब्रांड ने PETA इंडिया के साथ मिलकर देश का पहला वीगन फ्रेंडली कलेक्शन बाज़ार में पेश किया

For Immediate Release:

4 June 2022

Contact:

Sanskriti Bansore; [email protected]

Sachin Bangera; [email protected]

मुंबई – विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर देश के सबसे बड़े फुटवियर और एक्सेसरीज स्पेशलिटी रिटेलर्स में से एक और अपनी रचनमकता एवं गुणवत्ता के लिए मशहूर “मेट्रो ब्रांड” ने पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया के साथ मिलकर देश का पहला वीगन जूता कलेक्शन बाज़ार में पेश कर हमारी सुंदर पृथ्वी और इसपर रहने वाले जानवरों का सम्मान किया। हालांकि बाज़ार में पहले से ही वीगन जूतों के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन भारत में पहली बार आधिकारिक रूप से Tie-Dye कलेक्शन नाम से चमड़ा-मुक्त जूतों की विस्तृत रेंज को पेश किया गया है को आधुनिक और आरामदायक होने के साथ-साथ इस पृथ्वी के बेहतर भविष्य हेतु एक दयालु विकल्प हैं।

मेट्रो ब्रांड की ई-कॉमर्स और मार्केटिंग प्रेसिडेंट अलीशा मलिक ने कहा, “मेट्रो ब्रांड्स को उपभोक्ताओं के लिए हमारी उच्च गुणवत्ता वाली पशु-मुक्त सामग्री से बनी नवीनतम रेंज की पेशकश करने पर गर्व है। वैश्विक स्तर पर वीगन जूतों की मांग लगातार बढ़ रही है, और हम रचनात्मकता, प्रगतिशीलता और ग्राहक सेवा पर हमारा ध्यान केंद्रित करके ग्राहकों को दयालु विकल्प प्रदान कराना चाहते हैं।“

PETA इंडिया की चीफ़ कॉर्पोरेट लाइसन पूजा गुप्ता ने कहा, “Metro Brands के वीगन Tie-Dye पहनकर उपभोक्ता दयालुता के साथ बेहद आकर्षक लग सकते हैं। वीगन विकल्पों का चुनाव करना, जानवरों के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करने का सबसे सही तरीका है।“

Metro Brand का यह निर्णय Lingaya’s Vidyapeeth के शोधकर्ताओं द्वारा वर्ष 2021 में की गई घोषणा के बाद आया जिसके अनुसार, “महामारी के बाद भारतीय बाज़ार का रुझान वीगन और सस्टेनेबल ब्रांडों की तरफ़ अधिक आकर्षित होगा।“ टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी हाल ही में रिपोर्ट किया कि, “सस्टेनेबल वीगन चमड़े की मांग चरम पर है।“ क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सर्वेक्षण से सामने आया कि  भारतीय युवावर्ग के उपभोक्ताओं द्वारा सस्टेनेबल उत्पादों का चुनाव किए जाने की संभावना है।

#