कोविड-19 के ख़तरे के चलते 50 से ज़्यादा डॉक्टरों ने तामिलनाडु सरकार से जल्लीकट्टू की अनुमति ख़ारिज करने की गुहार लगाई
For Immediate Release:
7 January 2021
Contact:
Dr Ankita Pandey; [email protected]
Sachin Bangera; [email protected]
PETA इंडिया द्वारा भी यही अपील की है
चेन्नई- हाल ही में तामिलनाडु राज्य सरकार द्वारा जल्लीकट्टू के ऐसे आयोजनों को अनुमति दी है जिनमें 100 लोग तक शामिल हो सकते हैं। वर्तमान समय में आम जनता के लिए कोविड-19 जैसी ख़तरनाक महामारी के ख़तरे को ध्यान में रखते हुए 50 डॉक्टरों के एक समूह ने राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भेजकर जल्लीकट्टू आयोजनों के लिए दी गयी अनुमति को तुरंत ख़ारिज करने की अपील की है। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने भी राज्य सरकार से जल्लीकट्टू आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की है।
डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पत्र की एक कॉपी को यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस पत्र में डॉक्टरों ने लिखा है, “कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए, जनता के स्वास्थ्य तथा स्वास्थ कर्मियों पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए हमें जल्लीकट्टू जैसे सभी गैरज़रूरी आयोजनों पर रोक लगा देनी चाहिए और लोगों को अनावश्यक भीड़ लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”
डॉक्टरों ने अपने पत्र में सचेत किया कि जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए निर्धारित की गई शर्ते जैसे प्रतिभागियों की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट और दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं क्योंकि बीमारी के शुरुआती चरण में, किसी संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ सकती है और बुखार इस बीमारी का अनिवार्य लक्षण नहीं है।
पत्र में यह भी बताया गया कि, “तामिलनाडु राज्य सरकार द्वारा 2017 में जल्लीकट्टू के आयोजन को वैध्यता प्रदान करने के बाद से अब तक इस आयोजन में कथित तौर पर कम से कम 22 बैलों और 57 आदमियों की जान जा चुकी है जबकि राज्य भर में 3,632 से ज़्यादा आदमी इस खेल के कारण चोटिल हुए है। अगर राज्य में इस आयोजन को इस साल भी अनुमति मिलती है तो यह आकड़ा और भी ज़्यादा बढ़ सकता है।”
PETA इंडिया की रिसर्च एसोसिएट डॉ. अंकिता पाण्डेय ने चेतावनी दी कि, “अगर इस वर्ष भी जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाता है तो न केवल इस क्रूर खेल के कारण बल्कि कोविड-19 जैसी ख़तरनाक महामारी के कारण बहुत से लोगों की मौत की संभावना है। अगर लोगों की भीड़ बैलों को यातना देने इकट्ठा होती हैं तो समाज को भी इस यातना का दंड झेलना होगा।”
PETA इंडिया इस सिद्धांत के तहत कार्य करता है कि “जानवर किसी भी प्रकार से हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है”, प्रजातिवाद का विरोध करता है क्यूंकि यह मनुष्य की वह वर्चस्ववादी सोच है जिसमे वह स्वयं को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानकर अपने फ़ायदों के लिए दूसरी अन्य प्रजातियों के शोषण करने को सही मानता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com पर जाएँ या Twitter, Facebook, और Instagram पर हमें फॉलो करें।
#