पामेला एंडरसन ने ‘अर्थ डे’ के अवसर पर सांसदों को विशेष किट्स भेजी

For Immediate Release:

20 April 2022

Contact:

Hiraj Laljani; [email protected]

Dr Kiran Ahuja; [email protected]

दिल्ली- “अर्थ डे” (22 अप्रैल) से ठीक पहले, मशहूर अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी पामेला एंडरसन पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया के साथ मिलकर सांसदों को मीथेन ऑफसेट स्टार्टर किट भेज रही हैं, जिसमें प्रदूषण कम करने में सहायता करने वाले स्वादिष्ट वीगन पदार्थ और खास वीगन चमड़े से बने कार्ड होल्डर हैं। किट के साथ, पामेला एंडरसन ने PETA इंडिया की ओर से एक पत्र भी लिखा है जिसमें विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे अब से केवल पर्यावरण अनुकूल वीगन खाद्य पदार्थ खाएं, चमड़े का त्याग करें और अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पशु-मुक्त जीवन को बढ़ावा दें। इस किट में SOFIT की सोया ड्रिंक, GoodDot की वेजिकेन करी किट, GoodDot की एगलेस भुरजी किट, Goodmylk का शाकाहारी मेयो और Urban Platter की चेडर चीज़ सीज़निंग भी शामिल है।

पामेला द्वारा भेजे गए पत्र की कॉपी मांगे जाने पर उपलब्ध कारवाई जाएग। A copy of Anderson’s letter is available upon request.

पामेला एंडरसन ने कहा, “जब से मैंने बिग बॉस  में भाग लिया है तब से मुझे इंडिया से प्यार है और मैंने मुंबई के एक निर्माण स्थल से अपनी पशु साथी ‘प्यारी  को गोद लिया है। यह मेरे लिए एक चिंता का विषय है कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में बनाए गए इंटरगवर्नमेंटल पैनल ने चेतावनी दी है कि यदि वैश्विक उत्सर्जन के रुझान नहीं बदलते हैं तो भारत को जलवायु परिवर्तन के कारण तीव्र गर्मी, गंभीर वर्षा और विकट मौसम का सामना करना पड़ेगा।“

पामेला एंडरसन ने इंगित किया कि संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने के लिए पशु-मुक्त भोजन की ओर एक वैश्विक कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है और पशु कृषि मानव उत्सर्जित ग्रीनहाउस-गैस का लगभग पांचवां हिस्सा है। मांस, अंडे और डेयरी के लिए जानवरों को पालना इस ग्रह के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ जानवरों को लिए भी बेहद क्रूर हैं जिन्हें बूचड़खानों में मौत के घाट उतारे जाने से पहले कैद में दयनीय जीवन बिताने के लिए मजबूर किया जाता है।

PETA इंडिया की वीगन फूड एंड न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट डॉ. किरण आहूजा ने कहा, “मांस, अंडा और डेयरी उत्पादन के लिए हर साल करोड़ों जानवरों को पीड़ा का शिकार होना पड़ता है और अब इसकी वजह से पूरा ग्रह जल रहा है। PETA इंडिया और पामेला एंडरसन सांसदों से वीगन जीवनशैली अपनाकर जनता के सामने एक दयालु उदहारण पेश करने का आग्रह करते हैं।“

PETA इंडिया जो इस सिद्धांत में विश्वास रखता है कि “जानवर हमारे परीक्षण करने, भोजन बनने, वस्त्र बनने, मनोरंजन हेतु इस्तेमाल होने या किसी भी अन्य तरह का दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है, प्रजातिवाद का विरोध करता है क्यूंकी यह एक ऐसी विचारधारा है जिसमे इंसान स्वयं को सर्वोपरि मानकर अपने फ़ायदों के लिए अन्य समस्त प्रजातियों का शोषण करना अपना अधिकार समझता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com पर जाएँ और हमें TwitterFacebook व Instagram पर फॉलो करें।

#