PETA यूएस ने ‘हर्बल असेंस’ को अपनी क्रूरता मुक्त ब्राण्ड्स की सूची में शामिल किया
प्रख्यात ब्रांड ‘प्रोक्टर एंड गैम्बल’ ने PETA समूह की ‘Beauty Without Bunnies’ सूची में स्थान बनाया
मुंबई : ‘प्रोक्टर एंड गैम्बल का हर्बल असेंस ब्रांड’ PETA US के ‘Beauty Without Bunnies’ कार्यक्रम में शामिल हो गया है। यह विश्व विख्यात ब्रांड PETA समूह की पशुओं पर परीक्षण न करने वाली वैश्विक कंपनियों की सूची में शामिल हो गया है व जल्द ही उनके उत्पादों की पेकिंग पर भी PETA का ‘क्रूरता मुक्त उत्पाद’ वाला लोगो नज़र आयेगा।
‘हर्बल असेंस’ की मुख्य कंपनी प्रोक्टर एंड गैम्बल पिछले कई वर्षों से PETA यूएस के साथ मिलकर पूरे विश्व जिसमे चीन भी शामिल है, से सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग से क्रूरता समाप्त करने के लिए कार्य कर रही है। कंपनी PETA समूह के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर पशुओं पर होने वाली खतरनाक विशरोधक दवाओं के परिक्षण से पशुओं को हटाने के विभिन्न प्रयासों में भी सहयोग कर रही है। PETA यूएस एवं हर्बल एसेंस दोनों मिलकर वैश्विक स्तर पर पशुओं पर होने वाले परीक्षणों पर रोक लगाने हेतु कार्य करेंगे।
ग्लोबल हर्बल असेंस की वाईस प्रेसिडेंट लिसा जेनिंग कहती हैं : “हम पिछले कई वर्षो से पशु परीक्षण की बजाए उनके विकल्प इस्तेमाल करने में अग्रणी रहे हैं। PETA का क्रूरता रहित उत्पाद वाला लोगो, शैंपू व कंडीशनर ख़रीदारों को यह भरोसा दिलाता है की यह प्रोडक्टस क्रूरता रहित है। हमे गर्व है की हम PETA की कड़ी सत्यापन प्रक्रिया में खरे उतरे व उनकी क्रूरता मुक्त ब्राण्ड्स की विश्वसनीय सूची में शामिल हुए।
PETA यूएस की सीनियर वाईस प्रेसिडेंट कैथी गुलेर्मो कहती हैं- “प्रोक्टर एंड गैम्बल ने जब और जैसे भी संभव हो पशुओं पर परीक्षण समाप्त करने के लिए हमेशा प्रतिबद्धता दिखाई है व गैर पशु आधारित परीक्षण तकनीकों को विकसित करने व बढ़ावा देने में कई वर्षों से काम कर रहे हैं। PETA, प्रोक्टर एंड गैम्बल के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर जानवरों को खतरनाक परीक्षणों से बचाने के प्रयासों को जारी रखेगा। हम हर्बल असेंस का हमारी क्रूरता मुक्त उत्पाद सूची में स्वागत करते हैं।
“प्रोक्टर एंड गैम्बल” PETA इंटरनेशनल साईन्स कनसोर्टीयम (PETA International Science Consortium) के साथ काम करता है व उसने श्वसन विषक्तता (respiratory toxicity) में गैर पशु परीक्षण विधियों के आंकलन पर एक पेपर लिखने में सह लेखक की भूमिका भी निभाई है। प्रोक्टर एंड गैम्बल ने एक कार्यक्रम (कनसोर्टीयम) में भी भाग लिया है जो खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ मिलकर गैर पशु परीक्षणों हेतु विनियामक स्वीकृती प्राप्त करने लिए कार्य करता है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया PETAIndia.com या HerbalEssences.com पर जाएं।