PETA इंडिया ने अमूल से टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic वाले भ्रामक विज्ञापन को हटाने के लिए कहा क्योंकि यह वीगन खिलाड़ी दूध और दूध से बने उत्पादों का सेवन नहीं करता

For Immediate Release:

22 June 2021

Contact

Dr Kiran Ahuja; [email protected]

Hiraj Laljani; [email protected]

इससे पहले अमूल ने हॉलीवुड अभिनेता Joaquin Phoenix पर भी एक विज्ञापन बनाया था जबकि उन्होने ऑस्कर जीतने पर अपने भाषण में डेरी उद्योग में गायों के साथ होने वाली क्रूरता की निंदा की थी।  

मुंबई- सोमवार को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने अमूल को एक पत्र लिखकर Novak Djokovic की फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप के 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल की जीत को गलत तरह से प्रयोग करने वाले विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है। PETA इंडिया के अनुसार, यह विज्ञापन भ्रामक है क्योंकि Djokovic वीगन (पेड़-पौधों पर आधारित) जीवनशैली का पालन करते हैं और डेरी उत्पादों का सेवन नहीं करते। पिछले साल PETA समूह ने Joker फ़िल्म के अभिनेता Joaquin Phoenix की ऑस्कर जीत की समानता वाले विज्ञापन की भी निंदा की थी क्यूंकी Joaquin Phoenix ने अपने भावपूर्ण ऑस्कर स्वीकृति भाषण में पशु अधिकारों और डेरी उद्योग में जानवरों के साथ किए जाने वाले क्रूरतापूर्ण व्यवहार का मुद्दा उठाया था।

PETA इंडिया द्वारा Amul को Novak Djokovic के संबंध में लिखे गए पत्र को और भारतीय डेरी फार्मों में जानवरों के साथ की जाने वाली क्रूरता के वीडियो फुटेज को मांगे जाने पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

PETA इंडिया के CEO और मवेशियों के विशेषज्ञ पशुचिकित्सक डॉ. मणिलाल वलियाते ने कहा, “PETA इंडिया आमूल के उस विज्ञापान की निंदा करता है जिसमे उन्होने Djokovic के 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल की जीत के समानता वाले चित्र को डेरी उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए इस्तेमाल किया है, Djokovic वीगन जीवनशैली जीते हैं और डेरी उत्पादों का सेवन नही करते हैं। पिछले वर्ष भी जब अमूल ने Joker फ़िल्म के हॉलीवुड अभिनेता Joaquin Phoenix की ऑस्कर जीत की समानता वाला चित्र विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया था तो हमने उन्हें बताया था कि वह एक वीगन है। तब Amul खुद एक मज़ाक बन गया था क्योंकि Joaquin ने अपने ऑस्कर भाषण में पशु अधिकारों और डेरी उद्योग में होने वाली क्रूरता पर बात करते हुए डेरी में गायों को जबरन गर्भ धारण करवाने और नवजात बछड़ों को उनकी माताओं से दूर कर देने जैसे क्रूरतापूर्ण व्यवहार के मुद्दों को उठाया था।“

कल भेजे गए अपने पत्र में डॉ. वलियाते ने लिखा है , “वर्तमान में, विश्वभर के बहुत सारे एथलीट और प्रसिद्ध हस्तियाँ बेहतर सेहत और जानवरों एवं पर्यावरण के हित में वीगन जीवनशैली अपना रहे हैं जिनमें टेनिस चैंपियन Venus Williams , फॉर्मूला 1 के Lewis Hamilton, अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी Colin Kaepernick और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और फुटबॉल खिलाड़ी Alex Morgan शामिल हैं। भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने भी कथित तौर पर बेहतर शारीरिक सुधार, पाचन और फिटनेस के लिए वीगन भोजन ग्रहण करना शुरू किया है। यहाँ तक कि वीगन खिलाड़ियों पर The Game Changers  नामक एक वीगन डॉक्यूमेंट्री का भी निर्माण किया गया है जो Netflix पर उपलब्ध है। कई एथलीट, प्रसिद्ध हस्तियाँ और उपभोक्ता अगर पूरी तरह से वीगन जीवनशैली नहीं अपनाते हैं तब भी वह अपने आहार में ज्यादा से ज्यादा वीगन खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं।“

पत्र में Physicians Committee for Responsible Medicine के Nutrients नामक पत्रिका में छपे एक शोध के बारे में लिखा है जिसके  अनुसार वीगन जीवनशैली अपनाने से एथलीटों के हृदय स्वास्थ्य, प्रदर्शन, और शारीरिक सुधार पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अन्य लोग पर्यावरण के हित में वीगन जीवनशैली अपनाते हैं। संयुक्त राष्ट्र के “खाद्या एवं कृषि” संगठन के अनुसार – मांस, अंडा एवं दूध के उत्पादों के लिए पशुओं का पालन एवं हत्या वैश्विक ग्रीन हाउस उत्सर्जन के 14.5% हिस्से के लिए जिम्मेदार है, जो कुछ अनुमानों से, दुनियाभर के परिवहन से होने वाले गैस उत्सर्जन से कही अधिक है। कई लोग वीगन जीवनशैली इसलिए भी अपनाते हैं क्योंकि वह डेरी उद्योग में वह नर बछड़ों को लावारिस छोड़ने या उनकी हत्या करके चमड़ा और गोमांस उद्योग में उनकी आपूर्ति का विरोध करते हैं।

इंडिया का Epigamia नामक डेरी ब्रांड पहले से ही बादाम का दूध और नारियल के दूध का दहि  बेचता है, Hangyo नामक डेरी कंपनी ने भी नारियल के दूध से बनी वीगन आइसक्रीम के दो नए फ्लेवर निकाले हैं और मुंबई की The Brooklyn Creamery जानवरों के दूध से बनी आइसक्रीम के अलावा वीगन आइसक्रीम भी बेचती है। इसके साथ ही Allana Group नामक भारतीय मांस कंपनी Beyond Meat नामक कंपनी को भारत ला रही है (वीगन बर्गर और अन्य पेड़-पौधों पर आधरिक खाद्य उत्पादों को बनाने वाली कंपनी है) और Baskin Robbins भारत में वीगन आइसक्रीम के तीन फ्लेवर बेचता है।

डॉ. वलियाते ने अंत में PETA इंडिया के अनुरोध को दोहराते हुए लिखा, “अमूल पहले से ही बहुत सारे डेरी मुक्त पदार्थों का उत्पादन करता है जैसे peanut spread और dark chocolate। क्या आप अब भी Novak Djokovic वाले भ्रामक विज्ञापन को वापिस लेकर स्वादिष्ट और स्वस्थ वीगन दूध के उत्पादन पर विचार नहीं करेंगे?”

PETA इंडिया ने अमूल के साथ एक मुलाक़ात करने की भी इच्छा प्रकट की है जिस पर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। PETA इंडिया जो इस सिद्धांत में विश्वास रखता है कि “जानवर हमारा भोजन बनने के लिए नहीं है”, प्रजातिवाद का विरोध करता है। प्रजातिवाद एक ऐसी विचारधार है जिसमे इंसान स्वयं को इस दुनिया में सर्वोपरि मानकर अपने फायदे के लिए अन्य प्रजातियों का शोषण करना अपना अधिकार समझता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट  PETAIndia.com पर जाएँ और हमें TwitterFacebook या Instagram पर फॉलो करें।

#