PETA इंडिया के प्रयासों के चलते Quikr ने जानवरों की बिक्री पर रोक लगाई

For Immediate Release:

23 December 2020

संपर्क:

Hiraj Laljani +91 9619167382; [email protected]

Monica Chopra +91 9167907382;  [email protected]

PETA इंडिया ने इस विषय में, Quikr, राजकीय जीव- जन्तु कल्याण बोर्ड, सरकारी सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य और पशु कल्याण प्राधिकरण को विभिन्न अपीलें की

दिल्ली– पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया द्वारा बनाए गए दबाव के बाद, ई- रिटेलर Quikr ने भी OLX इंडिया की तरह जानवरों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी है, लेकिन इस साइट को पूर्ण रूप से जानवरों के लिए हितकारी बनाने हेतु अब भी कई और प्रयास किए जाने बाकी हैं। Quikr ने अपना तथाकथित “जानवर गोद लेने” वाला खंड बंद कर दिया है जिसमें बकरियों, मुर्गियों, और अन्य जानवरों को गोद देने की आड़ में विज्ञापन दाताओं द्वारा खरीद फ़रोक्त का काम किया जा रहा था। कंपनी ने कुत्तों के ब्रीडरों द्वारा डाले गए उन हज़ारों अन्य विज्ञापनों को भी हटा दिया जो जानवरों की बिक्री और गोद लेने वाले खंड के बंद हो जाने के बाद बहुत ही शातिर ढंग से अन्य वैध उत्पादों या सेवाओं की आड़ में प्रकाशित किए गए थे। PETA इंडिया ने Quikr से अनुरोध किया है कि वह इस प्रकार के अवैध विज्ञापनों पर लगाई गई रोक का आगे भी सख्ती से पालन करे।

Quikr ने यह कदम PETA इंडिया के “पर्सन ऑफ द इयर” और लंबे समय से समर्थक रहे जॉन अब्राहम द्वारा कंपनी को लिखे गए पत्र और PETA इंडिया की राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड, पशुपालन विभागों, इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MoEIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड (AWBI) को जानवरों के इस अवैध और क्रूर ऑनलाइन उद्योग के खिलाफ़ संज्ञान लेने हेतु की गई विभिन्न अपीलों के बाद उठाया है। इन अपीलों के जवाब में AWBI ने MoEIT को बताया था कि अगर कोई ऑनलाइन ई-उद्योग राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के पास “पालतू जानवरों की दुकान” के रूप में पंजीकृत नहीं है, तो उसके द्वारा जिंदा जानवरों का व्यापार अवैध है। इसी संदर्भ में कर्नाटक जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा Quikr को राज्य से सारे जिंदा जानवरों के विज्ञापनों को हटाने का आदेश ज़ारी हुआ था। इस दौरान गोवा पशुपालन एवं पशु चिकित्सा निदेशालय ने सूचना एवं प्रचार विभाग के निदेशक को एक पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया था कि पालतू जानवरों की दुकानों और कुत्तों के ब्रीडरों को किसी भी “पालतू जानवर” के लिए समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या सोशल मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले, संबंधित नियमों के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है। गोवा पशुपालन एवं पशु चिकित्सा निदेशालय ने भी Quikr और OLX को एक पत्र ज़ारी करके निर्देशित किया कि वह राज्य में अपनी वेबसाइट से जानवरों के उद्योग संबंधित सभी विज्ञापन हटा लें।

PETA इंडिया के CEO डॉ. मणिलाल वलियते ने कहा, “Quikr ने बेजुबान जानवरों के क्रूर और अवैध उद्योग को समाप्त करने का बहुत सही निर्णय लिया है। PETA इंडिया सभी से अनुरोध करता है कि वह जानवरों को केवल वैध आश्रयों से ही गोद लें जहाँ बिल्लियों और कुत्तों को निर्जीव वस्तु नहीं समझा जाता और उनके साथ सजीव प्राणियों की तरह व्यवहार किया जाता है।“

पशु क्रूरता रोकथाम (पालतू जानवर की दुकान) नियम, 2018 और पशु क्रूरता रोकथाम (कुत्ता प्रजनन और बिक्री) अधिनियम, 2017 के तहत प्रत्येक पालतू जानवर की दुकान और कुत्ते के प्रजनन उद्योग का पंजीकृत होना और निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। Quikr ने कभी ऐसा कोई पंजीकरण नहीं कराया और न ही अपने प्रयोगकर्ताओं के पंजीकरण की जांच करी।

जानवरों के सीधे उद्योग को समाप्त करने के बाद Quikr ने “गोद लेने” की पेशकश करने का दावा किया जबकि ज़्यादातर विज्ञापन कुत्तों के ब्रीडर्स द्वारा उनके बिक्री हेतु प्रकाशित किए गए थे। PETA इंडिया द्वारा सूचित किया गया कि गोद लेने की सही प्रक्रिया को केवल प्रतिष्ठित और पंजीकृत पशु संरक्षण NGO के साथ काम करके ही पूरा किया जा सकता है। ऐसे NGO सुनिश्चित करते है कि गोद लेने वाले, जानवरों को आजीवन संरक्षण देने के लिए तैयार हैं या नहीं, क्योंकि कई घरेलू जानवरों को दुकानों, ब्रीडर्स या Quikr जैसी वेबसाइटों के माध्यम से गैर जिम्मेदारना तरीकों से खरीद कर उन्हें बाद मे लावारिस छोड़ दिया जाता  है। इसके अलावा, Quikr पर “मुफ्त गोद लेने” के लिए डाले गए जानवरों में बकरियां (जिनका विज्ञापन ठीक ईद से पहले डाला जाता था) एवं मुर्गे भी शामिल थें – जिन्हें जानवरों की अवैध लड़ाई या उनके मांस हेतु मारने के लिए खरीदा जा सकता है – और इनके विज्ञापन डालने वाले व्यापारी विज्ञापन पर कीमत “मुफ़्त” लिखते थे लेकिन संपर्क किए जाने पर कीमत की मांग करते थे।

डॉ. मणिलाल वलियते ने कहा, “जब भी कोई व्यक्ति किसी पेट शॉप या ब्रीडर से एक बिल्ली या कुत्ता खरीदता है, तो सड़कों पर या किसी पशु आश्रय में गुज़ारा कर रहे किसी एक जानवर को अपना घर मिलने का असवर समाप्त हो जाता है। इनमें से कई जानवर भूखे रहते हैं, जानबूझकर घायल किए जाते है या मारे जाते हैं, वाहनों की चपेट में आ जाते हैं, या इनके साथ कई अन्य तरीकों से दुर्व्यवहार किया जाता है। जिनके पास समय, धैर्य, प्रेम और संसाधन है PETA इंडिया उनसे अनुरोध करता है की अपने स्थानीय पशु आश्रय में जाकर किसी बेसहारा पशु को गोद लें।“

PETA इंडिया इस सिद्धांत के तहत कार्य करता है कि “जानवर किसी भी प्रकार से हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है”, प्रजातिवाद का विरोध करता है क्यूंकि यह मनुष्य की वह वर्चस्ववादी सोच है जिसमे वह स्वयं को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानकर अपने फ़ायदों के लिए दूसरी अन्य प्रजातियों के शोषण करने को सही मानता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com पर जाएँ या TwitterFacebook, और Instagram पर हमें फॉलो करें।

#